इंटरनेट होगा सब की जेब में

बीएसएनएल ने पैनटेल टेक्नोलॉजिज के साथ मिलकर 1799 रुपए में इंटरनेट फोन लांच किया है. इसके साथ ही दो नए स्मार्टफोन भी लांच किए गए हैं. फोन बीएसएनएल के स्पेशल टैरिफ वाउचर के साथ बंडल ऑप्शन के साथ मिलेंगे. इंटरनेट फोन को पेंटाभारत नाम दिया गया है. तीन इंच स्क्रीन और डुअल सिम वाले इस फोन की कीमत 1799 रुपए है जिसमें 1200 रुपए मूल्य का बीएसएनएल का फ्री टॉकटाइम भी शामिल है. यह फोन जावा एनेबल्ड है. इंटरनेट सर्फिंग के अलावा यूजर इस पर ई-मेल, फेसबुक यूज कर सकते व म्यूजिक और वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.

डुअल सिम वाला भारत फोन डुअल स्टैंडबाय और 1.3 मेगापिक्सेल कैमरे के साथ आएगा. बीएसएनएल के मुताबिक यह इस प्राइस प्वाइंट पर देश में उपलब्ध इंटरनेट एनेबल्डग फोन में अपनी तरह का अकेला है जिसे खासकर ई गवर्नेंस एप्लीकेशंस को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

दो नए स्मार्टफोन भी लांच 

इसके अलावा दो नए स्मार्टफोन भी लांच किए गए हैं. पेंटास्मार्ट पीएस650 की कीमत 7,999 रुपए है जो 6.5 इंच डिस्पले और डुअल कोर प्रोसेसर के साथ आता है. पेंटास्मार्ट पी501 की कीमत 6,999 रुपए है जिसका डिस्प्ले 5 इंच का है. दोनों ही फोन की कीमत में तीन जीबी बीएसएनएल 3जी डाटा और 300 मिनट का टॉक टाइम शामिल है.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive