बीएसएनएल ने खत्म की रोमिंग

बीएसएनएल ने आगामी 15 जून से नेशनल रोमिंग पर लगने वाले शुल्क को खत्म करने का फैसला किया है. सूचना प्रसारण मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इस बारे में सूचना देते हुए कहा कि 15 जून से बीएसएनएल पूरे देश में रोमिंग सर्विस फ्री करने जा रही है. इसके साथ ही वाई-फाई हॉटस्पॉट्स पर सूचना देते हुए प्रसाद ने कहा कि उनकी सरकार यह आश्वासन दिलाएगी कि अगले दो सालों में देशभर के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स पर वाई-फाई हॉटस्पॉट्स सक्रिय हो जाएं. इसके साथ ही जुलाई तक मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी शुरु करने की सूचना दी. ज्ञात हो कि सरकार ने देशभर में 2500 वाई-फाई प्वॉइंट्स लगाने की योजना बनाई है. इसमें देश के प्रमुख शहर शामिल हैं.

ट्राई ने दिए थे संकेत

टेलिकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया पहले ही टेलिकॉम कंपनियों द्वारा लिए जाने वाले रोमिंग चार्जेज पर कैंची चला चुकी है. ट्राई ने सभी कंपनियों को अपने रोमिंग चार्जेज में भारी अंतर करने का आदेश दिया था. इसमें कॉल पर लिए जाने वाले चार्जेज और नेशनल एसएमएस भी शामिल थे. लेकिन बीएसएनएल ने तो चार्जेज कम करने की जगह खत्म की कर दिए हैं. इसके अलावा मई माह में बीएसएनएल के प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स द्वारा यूज किए जाने वाले टैरिफ चार्जेज को भी 40% तक कम किया जा चुका है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk