BSNL लगाएगी 40000 हॉटस्पॉट्स
केंद्र सरकार द्वारा टूरिस्ट्स स्पॉट्स पर फ्री वाई-फाई योजना के क्रियान्वन पर जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए BSNL पूरे देश में लगभग 40000 वाई-फाई हॉटस्पॉट्स लगाएगी। यह हॉटस्पॉट्स लगाने की योजना साल 2018 तक पूर्ण होने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि बीएसएनएल इस परियोजना को ध्यान में रखते हुए 6000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।

ताजमहल में शुरु हुआ फ्री वाई-फाई

केंद्र सरकार ने अपनी योजना के अनुसार देश के सबसे बड़े टूरिस्ट स्पॉट ताजमहल में फ्री वाई-फाई सेवा शुरु कर दी है। इस सेवा के तहत लोग आधे घंटे तक फ्री में वाई-फाई सेवा का उपभोग कर सकेंगे। ताजमहल की तरह देश के सभी बड़े टूरिस्ट स्पॉट्स पर यह सुविधा देने के लिए बीएसएनएल इस वर्ष 250 टूरिस्ट स्पॉट्स पर 500 करोड़ रुपये की लागत पर 2500 वाई-फाई हॉटस्पॉट्स लगाएगी। बीएसएनएल एमडी ने बताया कि इनमें 200 हॉटस्पॉट्स तो पहले ही लगा लिए गए हैं।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk