योगेश वर्मा परतापुर से पल्लवपुरम तक दर्जनों जगह हुआ स्वागत

Meerut : हाईकोर्ट से रासुका खत्म होने व एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद पूर्व विधायक योगेश वर्मा गुरुवार को अपने घर पहुंचे। इस दौरान परतापुर से पल्लवपुरम तक जगह-जगह स्वागत हुआ। इस बीच मोहिउद्दीन में स्वागत की वजह से हाईवे पर काफी दूर तक जाम लग गया। आम यात्री काफी परेशान हुए। भीषण जाम का यह सिलसिला परतापुर तिराहे तक बना रहा।

रास्तों पर रंगोली

योगेश वर्मा काफिले के साथ दिल्ली से मेरठ पहुंचे। काफिला खड़ौली, शोभापुर, दायमपुर, लाला मोहम्मदपुर, सरधना पुल, खिर्वा कट, जटौली पुल, मोदीपुरम पुल के बाद पल्हैड़ा चौक पहुंचा, जहां जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया। घर तक पहुंचने वाले दोनों रास्तों पर रंगोली बनाई गई। घर के द्वार पर उनकी बहन पायल ने आरती उतारी। वहीं पत्नी व महापौर सुनीता वर्मा ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।

---------

यह था प्रकरण

दो अप्रैल को हुए उपद्रव के मामले में पूर्व विधायक योगेश वर्मा को षड़यंत्र रचने का आरोपित बनाया गया था। उन पर 13 मुकदमों के साथ रासुका भी लगाई गई थी। 13 मुकदमों जमानत मिल गई थी। हाईकोर्ट ने रासुका भी हटा दी है। इस बीच पूर्व विधायक की जेल में रहते हुए कई बार तबीयत खराब हुई थी, जिन्हें कई दिनों से दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती किया गया था। जेल से हॉस्पिटल में ही परवाना पहुंचने के बाद गुरुवार को पूर्व विधायक को डिस्चार्ज कर दिया गया।