- कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम में रोजाना पहुंच रही शिकायत

BAREILLY: जिले में आदर्श आचार-संहिता का आए दिन उल्लंघन हो रहा है। कलेक्ट्रेट में बनाए गये कंट्रोल रूम में अभी तक जो भी मामले दर्ज हुए हैं, सभी आचार-संहिता के उल्लंघन से ही जुड़ा हैं। जबकि चुनाव से जुड़ी बाकी एक भी शिकायत कंट्रोल रूम में दर्ज नहीं हुई है। अभी तक कंट्रोल रूम में 11 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। इनमें से मायावती के बर्थडे पर कंबल बांटे जाने का भी अारोप है।

सिर्फ आचार संहिता से जुड़े मामले

मकान और वाहन में पार्टियों के झंडे, बैनर, पोस्टर और हूटर को लेकर कंट्रोल रूम में मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा पिछले दिनों बसपा सुप्रीमो मायावती के मनाए गए 61 वें जन्मदिन में भी आचार-संहिता का उल्लंघन हुआ था। बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय जेठली ने एक शिकायत दर्ज कराई है कि मायावती के जन्मदिन के मौके पर कैंट विधानसभा क्षेत्र में कंबल बांट कर वोटर्स को लुभाने का प्रयास किया गया था। कंट्रोल रूम में तैनात अनिल पाठक ने बताया कि जो भी शिकायत दर्ज होती है उसे निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को भेज दिया जाता है।