संडे नहीं बिगाड़ना तो आपको सावधानी बरतनी होगी

कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित रैली में जुटेंगे लाखों बीएसपी कार्यकर्ता, चरमरा सकती है ट्रैफिक व्यवस्था

3000 बस व 5000 चार पहिया वाहन भी पहुंचेंगे रैली में

LUCKNOW : संडे को अगर आप फैमिली के साथ आशियाना या फिर कानपुर रोड की ओर जाने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान हो जाइये। जरा सी लापरवाही आपके संडे का मजा किरकिरा कर सकती है। दरअसल, कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर संडे को बीएसपी ने कांशीराम स्मारक स्थल (ईको गार्डेन) में रैली का आयोजन किया है। बीएसपी के दावे पर यकीन करें तो रैली में 9 लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने की तैयारी है। इन कार्यकर्ताओं को लाने के लिये बीएसपी ने 20 ट्रेन्स का इंतजाम किया है। साथ ही 3000 बसें व 5000 के करीब चार पहिया वाहनों के भी आने की संभावना है। ऐसे में जिस किसी ने भी ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी को नजरंदाज किया उसे भारी मुश्किल पेश आ सकती है। आइए जानते हैं रेलवे, ट्रैफिक पुलिस, सिविल पुलिस और परिवहन विभाग ने इस भारी भीड़ से निपटने के लिये क्या तैयारियां की हैं।

कार्यकर्ता जुटेंगे: 9 लाख (अनुमानित)

ट्रेन्स : 20

बस: 3000

चार पहिया: 5000

डायवर्जन

इधर से न जाएं- कानपुर रोड/हरदोई रोड से बाराबिरवा चौराहे होते हुए गीतापल्ली, कांशीराम ईको गार्डेन की ओर

वैकल्पिक रास्ता- बौद्ध विहार मार्ग या आलमबाग चौराहा, टेढ़ी पुलिया, आलमाग होकर

इधर से न जाएं- बंगला बाजार नहर पुल चौराहे से पकरी पुल, बाराबिरवा चौराहा की ओर

वैकल्पिक रास्ता- बंगला बाजार पुल क्रॉस कर बौद्ध विहार मार्ग या आशियाना, पिकैडली होटल होकर

इधर से न जाएं-चारबाग, केकेसी से कुंवर जगदीश चौराहा, जेल हाउस, बंगला बाजार की ओर

वैकल्पिक रास्ता- फतेहअली तालाब, आलमबाग या छप्पन चौराहा, तेलीबाग होकर

इधर से न जाएं- गोमतीनगर/हजरतगंज की ओर से कुंवर जगदीश चौराहा, बंगला बाजार होते हुए अमौसी/कानपुर रोड की ओर

वैकल्पिक रास्ता- करियप्पा चौराहा से तेलीबाग, शहीद पथ होकर

इधर से न जाएं-फतेह अली तालाब चौराहे से जेल हाउस, बंगला बाजार की ओर

वैकल्पिक रास्ता- आलमबाग या कुंवर जगदीश चौराहा होकर

इधर से न जाएं-रायबरेली रोड, तेलीबाग नहर पुल चौराहे से बंगलाबाजार पुल की ओर

वैकल्पिक रास्ता- तेलीबाग बाजार, गन्ना अनुसंधान संस्थान, छप्पन चौराहा होकर

इधर से न जाएं-फतेह अली तालाब से चारबाग रेलवे स्टेशन के पीछे की ओर

वैकल्पिक रास्ता- कुंवर जगदीश चौराहा, लोको चौराहा, केकेसी, रविंद्रालय होकर

कहां किसकी पार्किंग

-वीआईपी/चारपहिया वाहनों की पार्किग ईको गार्डेन के भीतर पी-1 में पार्क होंगे

-हरदोई/सीतापुर रोड से आने वाली बसें बाराबिरवा चौराहा से दाहिने पिकेडली पावर हाउस चौराहा होते हुए स्मृति उपवन पी-2 में पार्क होगी

-कानपुर/उन्नाव रोड से आने वाली बसे पिकैडली तिराहे से दाहिने पावर हाउस चौराहा होते हुए स्मृति उपवन के पीछे पार्क होगी

-फैजाबाद रोड/सुल्तानपुर रोड/रायबरेली रोड से आने वाली बस शहीद पथ के करीब वृंदावन योजना पक्की पार्किग पी-4 में पार्क होगी

शहर में नहीं आएंगी रोडवेज बस

शहर में संभावित भीड़ के मद्देनजर यूपी रोडवेज की बसों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। कैसरबाग बस टर्मिनल तक आने वाली बसों का संचालन मडि़यांव से और पॉलिटेक्निक चौराहे से किया जाएगा। चारबाग बस टर्मिनल तक आने वाली बसों का संचालन कानपुर रोड स्थित बदनाम लड्डू चौराहे से किया जाएगा।

आम लोगों को दिक्कत न हो इसके लिये ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है। जिन्हें रैली स्थल के आसपास वाले इलाकों में जाना है, वे वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।

हबीबुल हसन

एसपी ट्रैफिक