-दो पालियों में आठ से दस दिसंबर तक होगी परीक्षा

PATNA: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की तरफ से आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आठ दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच होगी। इसका आयोजन 44 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो पालियों में होगा। प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 11.45 बजे तथा द्वितीय पाली दोपहर 2.00 बजे से 04.15 बजे तक होगी। निष्पक्ष परीक्षा संचालन के लिए आठ उड़नदस्ता दंडाधिकारी, 11 गश्ती दंडाधिकारी, 165 पर्यवेक्षक एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस पदाधिकारी और महिला एवं पुरुष बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मियों और छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत फ्रिस्किंग के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट पूर्व से ही किसी भी अभ्यर्थी का परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित होगा। वीडियोग्राफी भी होगी। ध्वनि विस्तारक यंत्र रहेगा।

चप्पल पहनकर जाएं

परीक्षा केंद्र पर पेन, पेंसिल, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, लॉग टेबल, ग्राफ पेपर, चार्ट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैस मोबाइल फोन, ?लुटूथ, पेजर, वियरेबल डिवाइस, स्मार्ट फोन, घड़ी इत्यादि ले जाना मना है। केंद्र पर परीक्षार्थी को जूता-मोजा पहनकर नहीं आना है। डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में गुरुवार को ज्ञान भवन में प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के परिप्रेक्ष्य में भीड़ प्रबंधन, शांति सुव्यवस्था एवं विधि व्यवस्था की तैयारी की।

बुक ले जाने की अनुमति

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में अभ्यर्थियों को तीन पुस्तकें ले जाने की अनुमति है। प्रत्येक पुस्तक पर अभ्यर्थी अपना नाम एवं रौल नंबर अंकित करेंगे। परीक्षा कक्ष के अंदर पुस्तकों की अदला बदली की सख्त मनाही है। दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को श्रुतिलेख एवं संबंधित परीक्षा के लिए निर्धारित समय के साथ प्रति घंटा 15 मिनट तथा अधिकतम 45 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।