BTC 2016 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुटा परीक्षा नियामक, शासन को भेजा प्रस्ताव

ALLAHABAD: बीटीसी प्रशिक्षण के लिए सत्र 2016 के अन्तर्गत दाखिले के लिए सचिव परीक्षा नियामक की ओर से तैयारी शुरू हो गई है। परीक्षा नियामक की ओर से इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। इसके बाद अब शासन की ओर से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। बीटीसी प्रशिक्षण में दाखिले के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अपनी बाट जोह रहे है। लेकिन विभिन्न समस्याओं के कारण बीटीसी में दाखिले की प्रक्रिया एक साल से अटकी है। मई या जून माह में प्रक्रिया शुरू करने के लिए सचिव परीक्षा नियामक ने शासन को प्रस्ताव भेजा है।

64 डायट में 10500 सीटें

बीटीसी प्रशिक्षण के लिए सूबे के सभी 64 डायट में कुल साढ़े दस हजार सीटों पर दाखिले होने हैं। जबकि प्राइवेट बीटीसी कालेजों की बात करें तो इनकी संख्या में प्रदेश में तकरीबन 2595 है। जहां पर बीटीसी प्रशिक्षण के लिए सीटों की संख्या 1 लाख 81 हजार 750 है। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के बीटीसी कालेजों की संख्या भी शामिल है। सूबे में अल्पसंख्यक बीटीसी कालेजों की संख्या कुल 144 है। जहां पर 12 हजार एक सौ सीटे है। इनमें भी दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।