- एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी अभी 2013 की ही काउंसिलिंग की सूचना।

Meerut बीटीसी इस साल अभ्यर्थियों का पेंच बीच में ही फंस गया है। शासन द्वारा बीटीसी 2014 के दाखिलों का शासनादेश जारी कर दिया गया है, लेकिन दाखिले 2013 के ही चल रहे हैं। शासन आदेशानुसार विज्ञापन जारी करने व उसके एक हफ्ते में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आदेश दिए गए। प्रदेशभर से अभ्यर्थी परेशान हैं, क्योंकि अभी तक न तो विज्ञापन जारी हुआ और न ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु हुए।

दो साल पीछे सत्र

बीटीसी का सत्र दो साल पीछे ही चल रहा है। अब 2015 के दाखिले शुरु होने चाहिए थे, लेकिन 2013 के दाखिले चल रहे हैं। सभी डायट कॉलेजों को छात्र आवंटित कर रहे हैं। हालात तो इतने बुरे हैं कि सभी डायट व एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी 2013 की काउंसिलिंग की ही सूचना है। पांचवीं काउंसिलिंग अभी चल रही है।

सचिव ने दे दिए हैं निर्देश

उधर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने 2014 के दाखिले शुरु करने के लिए सात जुलाई को शासनादेश जारी किया। कहा गया कि शासनादेश जारी करने के दो दिन के भीतर परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से विज्ञापन जारी किया जाएगा। उसके बाद एक हफ्ते तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। अभी तक न तो विज्ञापन जारी हुआ है और न ही रजिस्ट्रेशन शुरु हुआ है।

अभी दाखिलों को लेकर कोई भी निर्देश नहीं हैं। संभावना है कि जल्द ही निर्देश आएंगे और ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु होगी।

-भीम सिंह, प्रिंसिपल डायट

अभी इसके लिए कुछ तय नहीं है। लेकिन संभावना है कि आने वाले एक हफ्ते में कुछ प्रक्रिया होगी।

-राहुल यादव, टीचर डायट