वेबसाइट से किये जा सकेंगे डाउनलोड

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बीटीसी 2013, 2014, 2015 प्रशिक्षण के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा नियामक की ओर से एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन एक से 3 नवम्बर के बीच होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्रशिक्षु वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

नकलविहीन परीक्षा के दिये गये निर्देश

परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए मंगलवार को शासन की ओर से गाइड लाइन जारी कर दी गई।

प्रश्नपत्र जनपद मुख्यालयों में परीक्षा तिथि से दो दिन पूर्व ट्रेजरी के डबल लॉक में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रखे जाएगे।

प्रश्नपत्रों को संबंधित एजेंसी से प्राप्त करके ट्रेजरी में रखवाने की जिम्मेदारी डायट प्राचार्य की होगी।

परीक्षा तिथि को परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व प्रश्नपत्र ट्रेजरी से निकालकर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचवाने की जिम्मेदारी भी डायट प्राचार्य व जिलों के डीआईओएस की होगी

नकलविहीन परीक्षा के लिए डीएम की ओर से सभी जिलों में सचल दल का गठन किया जाएगा

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर डायट व डीआईओएस की ओर से संयुक्त रूप से एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा

नामितपर्यवेक्षक की देख-रेख में प्रश्नपत्रों का सील्ड पैकेट खोला जाएगा

पर्यवेक्षक की मौजूदगी में प्रश्न पत्रों को खोला जाएगा व परीक्षा के बाद कापियों को सील्ड किए जाने तक वीडियो रिकार्डिग करायी जाएगी