-बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का पेपर लीक होने की सूचना से हड़कंप

-वॉट्सअप पर वायरल क्वेश्चन पेपर के मिलान के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने उठाया कदम

8 से 10 अक्टूबर के बीच सभी निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली थी परीक्षा

72688 प्रशिक्षुओं को प्रवेश पत्र जारी हुआ था

95 हजार से अधिक सहायक अध्यापक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा से बाहर होने का संकट

ALLAHABAD: सूबे में सोमवार को बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन होना था। उसके ठीक पहले अचानक चतुर्थ सेमेस्टर का प्रश्नपत्र लीक हो गया। पेपर लीक होने के मामले की गंभीरता का देखते हुए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा पूरे प्रदेश में निरस्त कर दी। इस संबंध में सोमवार की शाम परीक्षा नियामक की ओर से निर्देश सभी जिलों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट के प्राचार्य को भेज दी गई।

इन परीक्षाओं पर असर

-बीटीसी प्रशिक्षण 2013

-सेवारत, मृतक आश्रित, सेवारत उर्दू

-बीटीसी 2014 अवशेष या अनुत्तीर्ण

-बीटीसी प्रशिक्षण 2015 चतुर्थ सेमेस्टर

वायरल पेपर के मिलान के बाद निर्देश

-सोमवार को सूबे में होने वाली बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के प्रश्नपत्र अचानक वॉट्सअप पर वायरल हो गए।

-कौशांबी जिले से पेपर लीक होने की सूचना के बाद डायट प्राचार्य कौशांबी द्वारा वायरल पेपर को ओरिजनल पेपर से मिलान किया गया।

-गणित व अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों की जांच वायरल हुए पेपर से की गई तो जांच में वायरल पेपर सही पाया गया। इसके साथ ही द्वितीय पेपर से लेकर आठ अन्य पेपर वायरल होने की सूचना दी गई।

-सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को डायट प्राचार्य कौशांबी की ओर से आख्या प्रस्तुत की गई।

-सोमवार को आख्या मिलने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से परीक्षा निरस्त करने का निर्देश दिया गया।

पेपर लीक का डंक

-28 मार्च 2018 को एसटीएफ ने यूपीपीसीएल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक और सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया।

-अप्रैल के महीने में सीबीएसई की दसवीं की गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर लीक हो गया था।

-जून महीने में पीसीएस-2017 की परीक्षा में गलत पेपर बांट दिया गया था। इसके बाद काफी हंगामा हुआ था।

-सितंबर महीने में ही नलकूप ऑपरेटर का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद कर दी गई थी। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी।

-14 मई 2017 को एसएससी मल्टिटास्किंग स्टाफ परीक्षा का पेपर वॉट्सएप पर लीक, एसटीएफ ने दो को आगरा से गिरफ्तार किया।

-यूपी पुलिस की एसआई भर्ती ऑनलाइन परीक्षा का पेपर लीक, एसटीएफ ने 22 अगस्त 2017 को पेपर हैक करने वाले गैंग के सात लोगों को गिरफ्तार किया।

-एसटीएफ ने 10 और 12 नवंबर 2017 को हाई कोर्ट की ग्रुप सी और डी की परीक्षा में गड़बड़ी करने के आरोप में 20 लोगों को इलाहाबाद, गोरखपुर और लखनऊ से गिरफ्तार किया।

बॉक्स

कैसे देंगे सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा

इसी के साथ 72 हजार से अधिक बीटीसी प्रशिक्षुओं का भविष्य अधर में पड़ गया है। चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा टलने के कारण सभी प्रशिक्षु दिसंबर में प्रस्तावित 95 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा से बाहर हो जाएंगे।

वर्जन

पेपर वायरल होने की सूचना पर मिलना कराया गया। इसमें फ‌र्स्ट पेपर का प्रथम पृष्ठ सही पाया गया। इसके बाद पेपर कैंसिल करने का निर्देश जारी कर दिया गया। इसके साथ ही केन्द्र व्यवस्थापकों व प्रशिक्षुओं को भी जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।

-अनिल भूषण चतुर्वेदी

सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी