सचिव परीक्षा नियामक ने जारी किया बीटीसी सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम

बीटीसी 2014 व 2015 बैच के अलग-अलग सेमेस्टर की होनी है परीक्षाएं

ALLAHABAD: बीटीसी सत्र 2014 व 15 बैच के अवशेष एवं अनुत्तीर्ण रहे प्रशिक्षुओं की परीक्षाएं 18 अप्रैल से शुरू होगी। इसको लेकर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुक्ता सिंह ने गुरुवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। जिससे परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सेमेस्टर परीक्षाओं में बीटीसी सत्र 2014 की प्रथम सेमेस्टर 18 अप्रैल, द्वितीय सेमेस्टर 21 अप्रैल व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होगी। इसके साथ ही बीटीसी सत्र 2015 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 अप्रैल से शुरू होगी।

1,22,316 प्रशिक्षु होंगे शामिल

बीटीसी सत्र 2014 व 2015 की सेमेस्टर परीक्षाओं में कुल 1 लाख 22 हजार 316 प्रशिक्षु शामिल होंगे। इसमें बीटीसी प्रथम सेमेस्टर 2014 व 15 में कुल 74,494 प्रशिक्षु शामिल होगे। इसी प्रकार बीटीसी 2014 सेकेंड सेमेस्टर में 1932 और तीसरे सेमेस्टर में कुल 45 हजार 8 90 प्रशिक्षु शामिल होगे। सचिव परीक्षा नियामक ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। जिससे परीक्षा का आयोजन व्यवस्थित ढंग से कराया जा सके। इसके साथ ही परीक्षा में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, उसके लिए निर्देश भी जारी कर दिया गया है।