बांए हाथ से खेलने वाले 35 साल के वाटसन को हमवतन युवा गोल्फर जॉर्डन स्पीथ और स्वीडन के जोनास ब्लिक्स्ट से कड़ी चुनौती मिली लेकिन उन्होंने तीन स्ट्रोक की बढ़त के साथ ख़िताब पर क़ब्ज़ा कर लिया.

वाटसन का कुल स्कोर आठ अंडर 280 रहा. जोनास और पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे स्पिथ तीन स्ट्रोक पीछे संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे.

टाइगर वुड्स को पछाड़कर सबसे कम उम्र में मास्टर्स ख़िताब जीतने का मंसूबा पाले 20 साल के स्पिथ का शॉट आमीन कॉर्नर में पानी में चला गया और वह 72 का कार्ड खेलकर ख़िताब की होड़ में पिछड़ गए.

दुनिया के नंबर एक गोल्फर  अमरीका के टाइगर वुड्स घुटने की चोट के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेले.

उनकी ग़ैर मौजूदगी में उत्तरी आयरलैंड के रॉरी मैकलरॉय को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन दूसरे राउंड में पांच ओवर 77 का निराशाजनक कार्ड खेलने से उनकी संभावनाओं को क्षीण हो गई थी.

मैकलरॉय ने अंतिम राउंड में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला और लेवल पार स्कोर के साथ संयुक्त आठवें स्थान पर रहे.

International News inextlive from World News Desk