काफी तेजी से वायरल
खौलते तेल के कड़ाहे में बैठने का काम कोई सामान्य इंसान तो शायद ही कर सके हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही अजीब कारनामा दिख रहा है। थाईलैंड स्थित नांग बु लपू प्रांत में एक बौद्ध भिक्षु खौलते तेल में बैठ रहे हैं। इनके बारे में जो भी सुनता कुछ पलों के लिए शॉक्ड हो जाता है। लोगों को यकीन नहीं होता है। जिससे लोग इनके करतब को देखने के लिए खुद उस स्थान पर आते हैं जहां पर यह बौद्ध भिक्षु खौलते तेल के कड़ाहे में बैठते हैं। इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इतना ही नहीं इस कारनामे का वीडियो भी सामने आया है।

 



अनोखी क्रिया के बारे में
ऐसे में आप भी इस अनोखे कारनामे का वीडियो देख सकते हैं। जिस समय यह बौद्ध भिक्षु खौलते तेल के कड़ाहे में बैठते हैं उनके शरीर में कोई हलचल नहीं होती हैं। सबसे खास बात तो यह है कि वह कोई 5 या 10 मिनट नहीं बैठते हैं बल्कि कई घंटे बैठते हैं। हालांकि उनकी इस अनोखी क्रिया के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कड़ाहे और शरीर दोनों पर किसी जड़ी बूटी का इस्तेमाल करते हैं। जिससे इनके शरीर पर आग की लपटों व तेल के खौलने का असर नहीं होता है। वह बेहद सामान्य प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं। हालांकि अपने इस करतब के बारे में बौद्ध भिक्षु ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk