फाइनेंस मिनिस्टर पी चिदंबरम के बजट की मार झेलने की लिए अब तैयार हो जाइए। दरअसल, गत 28 फरवरी को पीसी ने पर्दे के पीछे से आपकी जेब काटने का ऐलान कर दिया था। बात चाहे एसी रेस्टोरेंट में खाने की हो या फिर लग्जरी कार/ बाइक्स या फिर मोबाइल हैंडसेट की, सब एक अप्रैल से महंगे हो जाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि दो दिन बाद यानि एक अप्रैल से महंगाई का वायरस कहां-कहां लगने वाला है।

कार और बाइक महंगी

कार और बाइक के शौकीनों को झटका लगने वाला है। असल में इंपोर्टेड कार और सुपर बाइक्सपर कस्टम ड्यूटी 75 से बढ़ाकर 100 परसेंट कर दी गई है। ऑटोमोबाइल एक्सपट्र्स के अकॉर्डिंग, एक अप्रैल से फोर व्हीलर्स के प्राइज में 2 परसेंट का इजाफा हो जाएगा। मसलन जो गाड़ी 10 लाख की है, उसके लिए 20,000 रुपए एक्स्ट्रा पेमेंट करना होगा। यही नहीं, सुपर बाइक की प्राइस में भी 3 से 8 हजार रुपए तक उछाल आ जाएगा।

Entertainment tax

सेट ऑफ बॉक्स पर कस्टम ड्यूटी 5 परसेंट से बढ़ाकर 15 परसेंट कर दी गई है। अगर आप एक अप्रैल से सेट ऑफ बॉक्स लगाने की सोच रहे हंै तो आपको एक्स्ट्रा पेमेंट करने होंगे। ऐसे में करीब 2195 रुपए में मिलने वाले सेट ऑफ बॉक्स के 325 रुपये और देने होंगे।

और रईसों पर चार्ज

सालाना एक करोड़ से अधिक आमदनी कर रहे लोगों पर सरचार्ज 5 से 10 परसेंट कर दिया गया है। नए सरचार्ज से गवर्नमेंट को करीब 1500 करोड़ की आमदनी होगी। हालांकि 10 लाख से एक करोड़ रुपए के अंदर आय वाले को 5 परसेंट ही सरचार्ज देना होगा। जिन लोगों की सलाना आय 100 करोड़ है उनकों 30 लाख सरचार्ज के रूप में देना होगा, जबकि पहले 15 लाख ही सरचार्ज देते थे।

महंगे मोबाइल पर सरचार्ज की मुसीबत

स्टाइलिश और महंगे मोबाइल सेट पसंद करने वालों पर बोझ पडऩे वाला है। 2000 रुपये से

ज्यादा की कीमत वाले मोबाइल सेट पर सरचार्ज 1 से 6 परसेंट कर दिया गया है। मान लीजिए, हैंडसेट के लिए 13,000 रुपए खर्च हर रहे थे उसके लिए एक अप्रैल से करीब 13,700 रुपए खर्च करने होंगे।

एसी रेस्टोरेंट में हल्की होगी जेब

एसी रेस्टोरेंट में खाने का शौक भी अब आपकी जेब काटेगा। आपका फेवरेट वेज वर्गर, वेज चाउमीन, डीलक्स थाली, फैमिली थाली, आइसक्रीम सब महंगे हो जाएंगे। मान लीजिए अभी तक जिस डिश के लिए आपको 200 रुपए चुकाने पड़ रहे थे, उस पर 3.09 परसेंट सरचार्ज और लगेगा। ऐसे में तकरीबन छह रुपये और खर्च करने होंगे।

प्रॉपर्टी सेल-परचेज आसान नहीं

50 लाख रुपए से अधिक की प्रॉपर्टी खरीदने या फिर बेचने पर एक परसेंट टीडीएस चुकाना होगा। अगर हम आंकड़ों में समझें तो 10 करोड़ की प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री पर करीब 10 लाख रुपए का टीडीएस चुकाना होगा।

रेल सफर भी रुलाएगा

रेल मंत्री ने भले ही डायरेक्टली किराया नहीं बढ़ाया था लेकिन पर्दे के पीछे से पडऩे वाली मार एक अप्रैल से ही अपना असर दिखाएगी। सुपरफास्ट, रिजर्वेशन टिकट, तत्काल, टिकट कैंसिलेशन और ई-टिकटिंग पर भी सर्विस टैक्स बढ़ जाएगा। आइए जानते है कि कैसे आपकी कमर टूटेगी।

जेब पर भारी मार्बल फ्लोरिंग

अपने सपनों के घर में मार्बल लगाना महंगा हो जाएगा। मार्बल के प्राइस में 7 परसेंट तक की बढ़ोत्तरी होगी। मार्बल का बिजनेस कर रहे लोगों का कहना है कि अभी छोटे साइज के जो मार्बल 30 रुपए प्रति स्क्वॉयर फीट बिक रहे हैं। वह 35 में बिकने लगेंगे। ग्रेनाइड स्टोन 170 से 180 रुपए प्रति स्क्वॉयर बिकेगा।

महंगाई का कश

स्मोकिंग करने वालों का भी डेली बजट बिगडऩे वाला है। बजट के लागू होने के बाद सिगरेटके एक पैकेट का दाम 5 से 50 रुपए तक बढ़ जाएगा।