क्कन्ञ्जहृन्: बिहार में राजग सरकार का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू होगा। बजट सत्र के शुभारंभ के पहले दिन दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में गवर्नर का अभिभाषण होगा, जबकि 27 फरवरी को सरकार पेश बजट करेगी। 28 दिवसीय बजट सत्र चार अप्रैल तक चलेगा। हालांकि अभी बजट पेश करने की तारीख पर गवर्नर सत्यपाल मलिक की मंजूरी मिलनी बाकी है। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में दस एजेंडों पर मुहर लगी। विधानमंडल का 188वां बजट सत्र फरवरी में 3 दिन, मार्च में 21 दिन और अप्रैल में 4दिन चलेगा। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 26 फरवरी को पेश हो सकती है।

राशि निकासी को दी मंजूरी

कैबिनेट की बैठक में पंचम राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत अररिया एवं किशनगंज जिले के जिला परिषदों एवं पंचायत समितियों को अनुदान मद में वित्तीय वर्ष 2017 के प्रथम एवं द्वितीय किश्त के रूप में 30.20 करोड़ रुपए आवंटित करने की मंजूरी प्रदान की थी लेकिन राशि की निकासी नहीं की जा सकी। ऐसे में कैबिनेट ने फिर से 2017-18 में राशि निकासी की मंजूरी प्रदान कर दी है.पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया प्रखंड में अभियंत्रण महाविद्यालय खोलने के लिए सरकार ने विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी विभाग को 10 एकड़ जमीन आवंटन की मंजूरी दे दी है। वित्त विभाग के पूर्व सहायक बजट नियंत्रक मनोरंजन दास के सेवानिवृत्ति के बाद सरकार ने संविदा पर नियोजन की मंजूरी दी है। खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 में राज्य सहकारी बैंक को राष्ट्रीय विकास निगम/ नाबार्ड/अन्य सरकारी संस्थाओं से 500 करोड़ रुपये ऋण लेने की राजकीय गारंटी दी है.हाईकोर्ट के आदेश पर कैबिनेट ने विशेष कार्यबल में प्रतिनियुक्ति पर तैनात कर्मियों को 30 फीसद विशेष भत्ता देने की मंजूरी प्रदान की है। कैबिनेट ने शराबबंदी कानून को और सख्ती से लागू करने के लिए अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस महानिरीक्षक मद्यनिषेध के एक पद सृजन को मंजूरी प्रदान की है। यह पद गैर संवर्गीय पद होगा। पटना में डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी के लिए परामर्शी समूह के रूप में फ्लाइंग एलिफैंट, बंगलुरू के चयन को मंजूरी दी है।