मंत्रिमंडल की समिति की बैठक में लिया गया फैसला

संसदीय मामलो की मंत्रिमंडल समिति की बैठक गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्ष्ाता में हुई जिसमें यह फैसला किया गया। संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सीसीपीए की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा। रेल बजट 25 फरवरी को पेश किया जाएगा। 26 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण और 29 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा।उन्होंने कहा कि बजट सत्र का पहला हिस्सा 16 मार्च को समाप्त होगा। बजट सत्र का दूसरास हिस्सा 25 अप्रेल से शुरू होकर 13 मई तक चलेगा।

मध्य अवकाश की अवधि में नहीं होगी कटौती

पांच राज्यों में आसन्न चुनाव के मद्देनजर बजट सत्र के मध्य अवकाश की अवधि में कटौती की जाए ऐसे कुछ सुझाव सामने आए थे। सरकार और अन्य राजनीतिक दल पूरा बजट सत्र चाहते हैं। वेंकैया नायडू ने कहा कि साल 2011 में तत्कालीन सरकार ने बजट सत्र के दौरान विधेयकों को स्थायी समिति को नहीं भेजने का निर्णय लिया था। कारण राज्यों में चुनाव होने थे और सत्र की अवधि को कम करने की मांग की गई थी। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने गुरुवार को फैसला किया है कि मध्य अवकाश के दौरान विचार के लिए विधेयकों को स्थायी समितियों को भेजा जाएगा।

कांग्रेस ने डाली थी पूर्व बजट सत्र में बाधा

संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार को पूर्व की तुलना में बजट सत्र के सकारात्मक और रचनात्मक होने की उम्मीद है। उस समय कांग्रेस एवं कुछ अन्य विपक्षी दलों ने कामकाज में बाधा डाली थी और सुधार विधेयकों का मार्ग अवरूद्ध कर दिया था। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि बजट सत्र सकारात्मक होगा और देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने में सहायक होगा और गरीबों, युवाओं और समाज के अन्य वर्ग के लोगों के कल्याण पर केंद्रित होगा।

National News inextlive from India News Desk