- चुनाव आयोग ने जारी की प्रत्याशियों के खर्चे की लिस्ट

- चुनाव के दौरान 70 लाख ही खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी

बरेली -- लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने जहां एक ओर कमर कस ली है. वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने मंडे को लोकसभा प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में किए जाने वाले खर्च की लिस्ट जारी कर दी है. इससे अनुसार प्रत्येक प्रत्याशी 70 लाख से रुपए से ही खर्च कर पाएगा. इससे ज्यादा खर्च करने पर कार्रवाई की जाएगी.

पहले से बढ़ गए रेट

रैली के दौरान प्रत्याशी वोटर्स के लिए पानी, खाने और हवा आदि की व्यवस्था करते हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई रेट लिस्ट में इस बार सबके रेट बढ़ा दिए गए हैं. इसलिए प्रत्याशी पब्लिक को न तो ज्यादा देर तक गर्मी से राहत दिला पाएंगे और न ही ठंडा पानी पिला पाएंगे. पानी की बोतल, गिलास, वर्फ, पंखों आदि के भी रेट लगाए गए है. यदि किसी प्रत्याशी को अपने वोटर को गर्मी से राहत दिलानी है तो उसे हर व्यक्ति पर कम से कम 50 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

जलेबी और स्पेशल थाली भी महंगी

प्रत्याशी को इस बार अपने वोटर को नाश्ता और खाना खिलाना भी महंगा पड़ेगा. इस बार सबसे ज्यादा रेट जलेबी के और स्पेशल थाली के हैं. जलेबी के रेट 120 रुपए किलो और स्पेशल थाली 90 रुपए की है.

गुलाब महंगा करना होगा परहेज

रैली में बड़े नेता के आने पर प्रत्याशी उनका स्वागत गुलाब की माला और बुके आदि देकर करता है. आयोग की ओर से जारी लिस्ट में गुलाब के रेट काफी ज्यादा हैं, इससे प्रत्याशियों को अगर ख्रर्च बचाना है तो गुलाब से परहेज करना होगा. गुलाब की माला 40 रुपए से लेकर 80 रुपए तक और गेंदे की माला मात्र 8 रुपए से 30 रुपए तक ही है. जिसकी वजह से उम्मीद है कि प्रत्याशी गेंदे की माला का ज्यादा ही यूज करेंगे. इतना ही नहीं एक बुके के रेट तो 120 रुपए तक है.

चुनाव आयोग ने यह लिस्ट की है जारी

मद रेट

- नाश्ता, पूड़ी सब्जी, मिठाई सहित 60 रुपए

- चाय 6 रुपए

- समोसा 6 रुपए

- जलेबी 120 रुपए किलो

- कॉफी 20 रुपए

- दोने सादा 20 रुपए गड्डी

- दोने सिल्वर 45 रुपए गड्डी

- स्पेशल थाली 90 रुपए

- पानी की बोतल 15 रुपए

- पानी का गिलास 7 रुपए

- पानी का ड्रम 25 रुपए

- फैंसी कुर्सी 12 रुपए

- मेज बड़ी 25 रुपए

- कुर्सी साधाराण 7 रुपए

- बाल्टी 7 रुपए

- जग 5 रुपए

- सोफा सेट 90 रुपए

- मेज पोश 15 रुपए

- बल्ब, सीएफएल 12 रुपए

- जनरेटर 300 से 400 रुपए

- कूलर 70 रुपए

- पंखा 25 से 40 रुपए

- वर्फ की सिल्ली 150 रुपए

- मजदूर 350 रुपए

- हाइड्रोजन 75 रुपए

- पोस्टर 3-6 हजार तक

- होर्डिग्स 600-720 तक

- कट आउट लकड़ी 160 रुपए

- प्रचार टोपी 10 रुपए

- स्टीकर 5 पैसे प्रति

- झंडी 350 रुपए

- सजाबटी गेट 6 सौ से 2 हजार तक

- मंच 10-15 हजार तक

- साधारण मंच 500 रुपए

- वीडियो ग्राफी 2 हजार प्रति घंटा

- स्वागत गेट 4 हजार प्रति गेट

- लाउडस्पीकर 1 हजार प्रतिदिन