- एडीए की ओर से एनओसी निरस्त करने पर गनपति बिल्डर पहुंचा कोर्ट

- यमुना किनारे अपार्टमेंट्स खड़े करने पर दिया गया था नोटिस

- विकास प्राधिकरण ने दस बिल्डरों को दिए थे नोटिस

agra@inext.co.in

AGRA। यमुना किनारे खड़े अपार्टमेंट्स की एनओसी निरस्त होने के बाद गनपति बिल्डर ने एडीए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बिल्डर ने कोर्ट में विकास प्राधिकरण के अगेंस्ट रिट दायर की है। प्राधिकरण ने दस बिल्डिंग्स की एनओसी निरस्त करने की चेतावनी देते हुए उन्हें नोटिस थमा दिया था।

इन बिल्डरों को मिला था नोटिस

विकास प्राधिकरण ने यमुना के किनारे बनाए गए अपार्टमेंट्स को लेकर पुष्पांजलि हाईट्स, कल्यानी अपार्टमेंट्स, कनिष्क, राजश्री गार्डन, साकेत वंडरफुल कॉलोनी, मंगलम एस्टेट, मंगलम शिला व गणपति बिल्डर को एनओसी निरस्त करने को लेकर नोटिस जारी किया था।

'गनपति बिल्डर ने विकास प्राधिकरण के अंगेस्ट कोर्ट में रिट दायर की है, जिसका जवाब भी तैयार किया जा रहा है। डीएम के निर्देश पर उनकी एनओसी निरस्त कर दी गई थी.'

इश्तियाक अहमद, टाउन प्लानर

'जब हमने अपार्टमेंट बनाए तब हमने मैप पास कराने के लिए नहर विभाग की एनओसी प्रस्तुत की थी, जिस पर विप्रा ने हमारा मैप पास कर दिया, इसके एवज में हमने प्राधिकरण में 7म् लाख रुपए भी जमा कराए। हमारा मकसद किसी के खिलाफ नहीं है बल्कि हमने कोर्ट में भी यह बात कही है कि हमारी एनओसी को निरस्त क्यों किया जा रहा है.'

निखिल अग्रवाल, गनपति बिल्डर