-अरगोड़ा थाना क्षेत्र के शकील कमर के बेटे असद शकील को रंगदारी के लिए किया था अगवा

-जख्मी असद शकील ने तीन के खिलाफ दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी

-पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब्दुल कादिर जुलानी को हिरासत में लिया

RANCHI(4 April): राजधानी में अपराधियों पर लगाम नहीं लग पा रही है। बुधवार को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले बिल्डर शकील कमर के पुत्र असद शकील को रंगदारी का पैसा नहीं मिलने पर अगवा कर लिया गया। उसे एक कमरे में बंद कर मारपीट की गई। उसके बाद पैसे जल्द लाकर देने की बात कह कर छोड़ दिया गया। असद से 1.50 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई। यह रकम शहनवाज खान उर्फ छोटू, गुल फारुख खान, अब्दुल कादिर जुलानी समेत कुछ अज्ञात लोगों ने मांगी है। तीन घंटे तक आरोपितों ने बंद कमरे में असद शकील के साथ मारपीट की, फिर मुक्त कर दिया। इस दौरान असद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। देर रात मामले की जानकारी अरगोड़ा पुलिस को मिली।

एक हिरासत में

अरगोड़ा पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी अब्दुल कादिर जुलानी को पकड़ कर पूछताछ कर रही है। इधर, अरगोड़ा इंस्पेक्टर रतिभान सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। पूछताछ में नामजद आरोपी ने कई जानकारी दी हैं, जिस पर पुलिस काम कर रही है।

मेडिकल परीक्षा देकर लौट रहा था असद

पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार, मंगलवार को असद मेडिकल परीक्षा देने के बाद घर लौट रहा था। घर से कुछ दूर पहले शहनवाज खान जबरन अपने ऑफिस वाली बिल्डिंग में ले गया। ऑफिस के अंदर नामजद दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। नामजद आरोपी गुलफारुख खान ने पर्स और मोबाइल छीन ली। इसके बाद 1.50 लाख रंगदारी मांगने लगा। रंगदारी का पैसा न मिलने पर असद के साथ हॉकी स्टीक, रॉड से मारपीट की गई।