- 1948 में बनी थी बिल्डिंग

- 7 दुकानें ग्राउंड फ्लोर पर

- 9 किरायेदार परिवार समेत रहते हैं सेकेंड फ्लोर पर

- 13 गाडि़यां मलबे में दबीं

LUCKNOW :

हजरतगंज के नवल किशोर रोड स्थित जर्जर नारंग बिल्डिंग का एक हिस्सा सोमवार शाम अचानक भरभराकर जमींदोज हो गया। खुशकिस्मती रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, मलबे में एक दर्जन दोपहिया गाडि़यां जरूर दब गई। जानकारी मिलने पर आईजी रेंज सुजीत पांडेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत भारी पुलिस फोर्स व दमकल के साथ मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक अशोक मार्ग के बाई लेन को पूरी तरह ब्लॉक कर आवागमन रोक दिया गया है।

मच गया हड़कंप

अशोक मार्ग स्थित नवल किशोर रोड मोड़ पर वेदप्रकाश नारंग की नारंग बिल्डिंग स्थित है। वर्ष 1948 में निर्मित यह बिल्डिंग वर्तमान में काफी जर्जर हो चुकी है। बावजूद इसके बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर वाइन शॉप समेत 7 दुकानें व फ‌र्स्ट व सेकेंड फ्लोर पर 9 अन्य किरायेदार परिवार के साथ रहते हैं। इसी बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर रहने वाले राजीव वोहरा ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7.35 बजे वाइन शॉप के ऊपर वाला हिस्सा अचानक भरभराकर नीचे गिरने लगा। यह देख वहां हड़कंप मच गया। वाइन शॉप में खरीदारी करने पहुंचे ग्राहकों की करीब एक दर्जन बाइक व स्कूटी मलबे के नीचे दब गई।

आनन-फानन लोगों को बाहर निकाला

राजीव ने बताया कि उन्होंने फौरन बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को आवाज देकर बाहर निकलवाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने पर आईजी सुजीत पांडेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी पूर्वी सर्वेश चंद्र मिश्र भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बिल्डिंग से रुक-रुक कर मलबा गिरना जारी रहने की वजह पुलिस ने अशोक मार्ग की बाई लेन को बैरिकेडिंग लगाकर ब्लॉक कर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया। आईजी सुजीत पांडेय ने बताया कि बिल्डिंग के इतना जर्जर होने के बावजूद इसमें लोग रह रहे हैं, जो कि बेहद खतरनाक है। नगर निगम को इसकी जानकारी देने को कहा गया है।