-महिलाओं समेत सात लोग घायल

-नगर में कबाड़ा बीनने का काम करते थे पीडि़त

-जर्जर मकान को बना लिया था सिर छुपाने का ठिकाना

टूंडला: जर्जर मकान को सिर छुपाने का ठिकाना बनाना दो परिवारों को भारी पड़ गया। सोमवार देर रात्रि मकान धराशाही हो गया। मलबे में दबकर एक बालिका की मौत हो गई, दो महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए। बिहार के ग्राम मंजोल जनपद पूनिया निवासी आलम अपने साथी सलीम निवासी ग्राम भगवा टोला जिला पूनिया बिहार के साथ नगर में कबाड़ा बीनने का काम करते हैं। सिर छुपाने को कोई ठिकाना न होने के कारण दोनों ने ही लाइनपार धोबीघाट की नई आवादी स्थित तनवीर हुसैन के मकान को अपना ठिकाना बना रखा था, मकान जर्जर होने के कारण वह काफी समय से खाली पड़ा हुआ था। सोमवार रात्रि आलम व सलीम अपने-अपने परिवार के साथ मकान में सो रहे थे, तभी रात्रि करीब दो बजे मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। जिसके चलते मकान में सो रहे आलम (40), सद्दाम (10), सौफी (5), फूला (38), शबाना (8), सलीम (40), चंपा देवी (39) व इंदल (10) मलबे में दब गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मदद को दौड़े, सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी जसपाल सिंह पवार भी मौके पर पहुंच गए। मलबे में दबे लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक सौफी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आनन-फानन घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। जहां आलम, सद्दाम, फूला व शबाना की हालत गंभीर बनी हुई है।