अवैध निर्माण पर एडीए ने की कार्रवाई

ALLAHABAD: अवैध रूप से चलाए जा रहे बारात घर व गेस्ट हाउसों को नोटिस जारी करने के बाद अब एडीए ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को तुलारामबाग एरिया में स्थित चार बारातघर व उत्सव भवनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया।

अवैध निर्माण ढहाया

इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार पांडेय के आदेश पर एक्टिव हुए एडीए अधिकारियों की टीम सोमवार को जोनल अधिकारी परमानंद यादव के नेतृत्व में जोन-3 एरिया में पहुंची। जहां अवैध रूप से चलाए जा रहे व चिह्नित किए गए बारात घरों व उत्सव भवन के खिलाफ कार्रवाई की गई। कार्रवाई करते हुए तुला रामबाग स्थित बद्री प्रसाद कुशवाहा के तुलसी भवन, मथुरा प्रसाद कुशवाहा के संगम गेस्ट हाउस, विद्या शंकर केसरी के केसरी भवन बारात घर व श्याम नारायण पांडेय द्वारा चलाए जा रहे श्याम उत्सव कुंज को को सील किया गया। बारात घर को सील करने के बाद टीम गोविंदपुर स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट के पास पहुंची। जहां प्राधिकरण की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा था। जिसे ध्वस्त कराया गया। अभियान में प्रवर्तन दल प्रभारी आलोक पांडेय, उप सचिव परमानंद यादव, भवन निरीक्षक विजय शंकर पांडेय आदि शामिल रहे।