पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध ली

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : नोएडा में गैरकानूनी तरीके से बनी इमारत की नोएडा अथॉरिटी और स्थानीय पुलिस को पहले से जानकारी थी। स्थानीय लोगों ने यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर विगत 2 जुलाई को अवैध निर्माण होने की शिकायत की थी जिसके बाद नोएडा पुलिस को इस बाबत जांच को निर्देशित किया गया था। साथ ही इसकी जानकारी नोएडा अथॉरिटी को भी दी गयी थी। वहीं नोएडा पुलिस ने भी इसका संज्ञान लेते हुए एसपी ग्रामीण को जांच करने को कहा था। इसके बावजूद पुलिस ने इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की नतीजतन मंगलवार रात 9.30 बजे नवनिर्मित इमारत जमींदोज हो गयी। फिलहाल इस शिकायत को लेकर पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।

सीएम के निर्देश पर जांच शुरू

नोएडा में दो इमारतों के ध्वस्त होने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री कार्यालय हरकत में आ गया और प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और डीजीपी ओपी सिंह को तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गये। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के आदेश भी दिए जिसके बाद डीएम नोएडा ने एडीएम प्रशासन कुमार विनीत को मजिस्ट्रीयल जांच शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए। उन्हें 15 दिन के भीतर ऐसे सुझावों समेत रिपोर्ट देने को कहा गया है जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। वहीं दूसरी ओर एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस को रात तकरीबन 10 बजे इमारतों के गिरने की सूचना मिली जिसके बाद तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी और राहत कार्य शुरू कर दिए गये। वहीं गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया। फिलहाल एनडीआरएफ की चार टीमें मलबे में फंसे लोगों को तलाश रही हैं।

इन बिंदुओं पर देनी होगी रिपोर्ट

- उक्त घटना किन कारणों से हुई

- क्या दोनों भवन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आते हैं, यदि हां तो क्या इसके लिए एनओसी ली गयी थी

- क्या भवन निर्माण के दौरान अपेक्षित सावधानियां बरती गयी थी

- भवन निर्माण के प्रयोग में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता सही थी कि नहीं

- कार्यरत मजदूरों का श्रम अधिनियमों के तहत पंजीकरण कराया गया था कि नहीं

- बिल्डिंग की गुणवत्ता आदि के संबंध में कौन उत्तरदायी है

- उक्त कृत्य, जिसके कारण दुघर्टना में लोगों की मृत्यु हुई, क्या आपराधिक लापरवाही की श्रेणी में आता है

- इसमें कौन लोग जिम्मेदार थे

- प्राधिकरण के भवन विभाग द्वारा इस क्षेत्र में अवैध निर्माण को रोकने के लिए कोई सार्थक प्रयास किए गये थे कि नहीं

 

कांग्रेस ने बीस लाख का मुआवजा देने की मांग की

ग्रेटर नोएडा में इमारत गिरने से कई लोगों की मृत्यु पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को बीस-बीस लाख रुपये एवं घायलों को निशुल्क इलाज एवं दस-दस लाख रुपये आर्थिक मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र ग्रीन बेल्ट में आता है और किसी भी प्रकार के निर्माण कराये जाने पर पूरी तरह रोक है। सवाल यह उठता है कि इसके बावजूद किनकी शह पर वह निर्माण हेा रहा था। प्रदेश सरकार रियल इस्टेट रेगुलेशन एक्ट को सख्ती से लागू नहीं कर रही है। जिसका दुष्परिणाम यह है कि ग्रीन बेल्ट क्षेत्र घोषित होने के बावजूद बिल्डर और प्रशासन की आपसी मिलीभगत के चलते मानकों के विपरीत इस तरह की बिल्डिंग बन रही हैं। इससे साफ है कि कहीं न कहीं बिल्डर लॉबी को सरकार का संरक्षण है। उन्होंने घटना की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की।

ग्रेटर नोएडा में दो अवैध रिहायशी इमारतें गिरने से तीन की मौत, बड़ी संख्या में मलबे में दबे लोग

Crime News inextlive from Crime News Desk