JAMSHEDPUR: नक्शा विचलन करने वाली तीन बहुमंजिली इमारतों को जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी (जेएनएसी) ने सील कर दिया है। इन इमारतों के मालिकों को पहले से ही नोटिस दी गई थी। नोटिस मिलने के बाद भी इन भवनों के मालिकों ने अवैध निर्माण जारी रखा। इस पर जेएनएसी के स्पेशल ऑफिसर संजय कुमार के आदेश पर इन इमारतों के अवैध निर्माण वाले हिस्से को सील कर दिया गया है।

जेएनएसी के सिटी मैनेजर ज्योति पुंज पांडेय के नेतृत्व में जेएनएसी के इंजीनियरों और अन्य अधिकारियों की टीम साढ़े तीन बजे सोनारी पहुंची। यहां नौलखा अपार्टमेंट के सामने विश्वजीत सेन गुप्ता और उनके भाई सत्यजीत सेन गुप्ता की निर्माणाधीन इमारत है। जेएनएसी ने इस भवन का ग्राउंड फ्लोर प्लस टू मंजिल का नक्शा मंजूर किया है। लेकिन, इमारत में चौथी मंजिल का निर्माण कर लिया गया है। यहां जेएनएसी के अधिकारियों ने भवन की तीसरी और चौथी मंजिल को सील कर दिया है। इसके बाद जेएनएसी के अधिकारी पुराना सीतारामडेरा पहुंचे। यहां होल्डिंग संख्या 179 पर सविंदर सिंह की इमारत बन रही है। इमारत का नक्शा ग्राउंड फ्लोर प्लस टू मंजिल का ही पास है। लेकिन, पांच मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई है। इस पर जेएनएसी के अधिकारियों ने इस भवन की ऊपर की तीन मंजिलों को सील कर दिया है। इसी तरह, इसी इलाके में होल्डिंग नंबर 376 पर भुइंयाडीह में लकड़ी टाल के मालिक मनोज गुप्ता की इमारत बन रही थी। इस पर ग्राउंड फ्लोर प्लस टू मंजिल का नक्शा अनुमोदित किया गया है। लेकिन, इस पर तीसरी मंजिल पर काम लगा हुआ था। अधिकारियों ने तीसरी निर्माणाधीन मंजिल को सील कर दिया है।