नगर निगम करेगा सौ साल पुरानी बिल्डिंग का कायाकल्प

Meerut। नगर निगम भले ही शहर को साफ रखने में नाकाम साबित हो रहा हो लेकिन निगम अब अपने परिसर को दुरुस्त करने का मन बना रहा है। निगम अपनी सौ साल पुरानी जर्जर हो चुकी मुख्य इमारत की मरम्मत कर जल्द ही नए रूप में तैयार करेगा। निगम के निर्माण विभाग द्वारा नवीनीकरण का प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद जल्द ही पुरानी इमारत का कायाकल्प होगा।

कार्यालयों के साथ होगा मार्केट

नगर निगम परिसर में मेयर और नगरायुक्त कार्यालय की बिल्डिंग सबसे पुरानी है। इसके बाद बैंक परिसर वाली बिल्डिंग का निर्माण कराया गया, लेकिन इसका हाल जर्जर हो चुका है। दोनों बिल्डिंग पुरानी होने के कारण जगह-जगह से टूट फूट हो रही है। हालत यह है कि बरसात में पानी तक भवन के अंदर टपकता है। अब निगम अपनी बिल्डिंग को नए सिरे दुरुस्त कर नवीनीकरण करने की योजना बना रहा है।

पुरानी बिल्डिंग का सर्वे कराकर नई इमारत के लिए प्लान तैयार किया जा चुका है। लेकिन बोर्ड बैठक में स्वीकृति बाकी है। बोर्ड बैठक में फाइनल होने के बाद काम शुरु होगा।

जितेंद्र केन, चीफ इंजीनियर