lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: बुलंदशहर हिंसा के दौरान मारे गए सुमित के परिजनों ने बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान परिजनों ने सीएम से मांग की कि सुमित को भी इंस्पेक्टर सुबोध की ही तरह शहीद का दर्जा दिया जाये। साथ ही इंस्पेक्टर के परिजनों की तरह उन्हें भी आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिया जाए। स्याना के बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह लोधी के साथ सुमित के पिता अमरजीत सिंह, मां गीता देवी, बहन बबली और भाई विनीत बुधवार दोपहर लोकभवन पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। बताया गया कि परिजनों ने सीएम से कहा कि सुमित निर्दोष था और वह हिंसा कर रहे लोगों में शामिल नहीं था। सुमित एक रिश्तेदार को छोडऩे बस अड्डे गया था। जहां से वापस आने के दौरान वह इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की गोली का शिकार हुआ।

एफआईआर से हटाये जाने की भी मांग की
परिवारीजन ने सुमित का नाम इस प्रकरण को लेकर दर्ज कराई गई एफआईआर से हटाये जाने की भी मांग की। विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि सीएम ने सुमित के परिवार को न्याय व सहयोग का भरोसा दिलाया। कहा कि प्रकरण की जांच तीन एजेंसियां कर रही हैं। सभी तथ्यों की पूरी गहनता से जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी। गौरतलब है कि बीते दिनों सुमित के परिवारीजन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी।

सदन में सवाल नहीं हंगामे का शोर, प्रदर्शन करता रहा विपक्ष

अनुपूरक बजट पेश करने की मंजूरी, कैबिनेट मीटिंग में इन 10 बड़े प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

National News inextlive from India News Desk