lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर हादसे में मारे गए स्याना थाने के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों से गुरुवार को अपने आवास पर मुलाकात की और घटना पर गहरा दु:ख जताया। योगी ने परिवारीजनों से कहा कि घटना की जांच के लिए पुलिस टीमें लगी हैं। दोषी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। सरकार फर्ज निभाने के दौरान जान की बाजी लगाने वाले इंस्पेक्टर सुबोध के परिवार की हर जरूरत पर मदद के लिए तत्पर रहेगी।

कर्ज चुकाएगी सरकार
योगी ने भरोसा दिलाया कि इंस्पेक्टर सुबोध ने बेटों की शिक्षा व मकान के लिए जो 30 लाख रुपये कर्ज लिया था, उसे सरकार चुकायेगी। सीएम ने दिवंगत इंस्पेक्टर सुबोध की पत्नी रजनी, पुत्र श्रेय प्रताप सिंह व अभिषेक को भरोसा दिलाया कि दोषियों को कठोर सजा दिलाई जायेगी। इस मौके पर परिवार के साथ रजनी की बहन व बहनोई, स्थानीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, बुलंदशहर के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग, डीजीपी ओपी सिंह, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार, निदेशक सूचना शिशिर भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि घटना के बाद मंगलवार को देर रात सीएम ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान इसे बड़ी साजिश बताते हुए इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। दिवंगत इंस्पेक्टर के बारे में कुछ न कहने पर विपक्ष और सोशल मीडिया ने उनको आड़े हाथों लिया था।

एक बेटे को मिलेगी नौकरी
सीएम से मुलाकात के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने इंस्पेक्टर सुबोध के परिवारीजन और प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग के साथ पत्रकारों से बातचीत की। डीजीपी ने सीएम के हवाले से बताया कि हर पहलू से घटना की जांच हो रही है। दोषी चाहे जो होगा दंडित होगा। डीजीपी ने कहा कि दिवंगत इंस्पेक्टर सुबोध के दोनों बेटे होनहार हैं। एक एलएलबी कर रहा है और दूसरा सिविल सर्विसेज की तैयारी। इनके शैक्षिक रिकॉर्ड भी बेहतर हैं। सीएम इसे जानकर बेहद प्रभावित हुए। उनके साथ हम सबकी इच्छा है कि बच्चे अपनी प्रतिभा और लगन के बूते अपनी मंजिल हासिल करें। इसमें उनको जरूरत के अनुसार मदद की जाएगी। रही सरकारी नौकरी की बात तो परिवार के लोगों को तय करना है कि किस बच्चे के लिए वह नौकरी चाहते हैं। सरकार पहले ही असाधारण पेंशन और 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा कर चुकी है। इसमें से 10 लाख इंस्पेक्टर के माता-पिता को मिलने थे। वह हैं नहीं, लिहाजा यह पैसा भी घरवालों को ही मिलेगा। डीजीपी ने कहा कि पुलिस फोर्स एक परिवार है। हमारा यह रिश्ता हरदम रहता है। इसी रिश्ते के तहत सुबोध के परिवार की हर जरूरत का ध्यान रखा जाएगा।

गांव में स्कूल और सड़क होगी सुबोध के नाम
इंस्पेक्टर के बड़े बेटे श्रेय प्रताप सिंह ने कहा सीएम ने भरोसा दिया है कि जो भी दोषी हैं उनकी गिरफ्तारी होगी। परिवार की ओर से की गई अन्य मांगे भी उन्होंने मान लीं। प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने बताया कि एटा स्थित सुबोध के पैतृक गांव तिरगवां मे इंस्पेक्टर के नाम से इंटर कालेज बनेगा। जैथरा-कुरावली सड़क भी उनके नाम से होगी।

तो क्या अपनी पिस्टल से मारे गये इंस्पेक्टर सुबोध

बुलंदशहर गोहत्या मामला : शहीद इंस्पेक्टर के बेटे ने पूछा अब किसके पापा की बारी...सरकार करेगी 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद

National News inextlive from India News Desk