patna@inext.co.in

PATNA : शुक्रवार को बिहार की राजनीति उस समय गरमा गई जब राजद विधायक प्रो। चंद्रशेखर के बैग से दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 कारतूस बरामद होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद मधेपुरा से लेकर पटना में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। हालांकि विधायक के वहां से छूटते ही मामला ठंडा हो गया।

विधायक ने कहा हुई है भूल

विधायक प्रो। चंद्रशेखर के साथ हुई घटना ने मधेपुरा से लेकर पटना तक में माहौल गरमाया लेकिन जब विधायक ने अपना पक्ष रखा तो यह शांत पड़ गया। विधायक ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर बैग से बरामद 10 कारतूस उनके लाइसेंसी राइफल के हैं जो भूलवश बैग में रह गए। पुलिस ने अनुज्ञप्ति की जांच के बाद संतुष्ट होकर छोड़ दिया। विधायक का कहना है कि विपक्षी दल का होने के कारण उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। वे पिछले नौ साल से विधायक हैं। प्रो। चंद्रशेखर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के प्रोफेसर भी हैं और महागठबंधन सरकार के समय आपदा मंत्री थे।