तिग्मांशु धूलिया कहते हैं कि उनकी अपकमिंग फिल्म बुलेट राजा 70 के डिकेट की हिंदी फिल्मों को ट्रिब्यूट है. फिल्म में सैफ अली खान और जिम्मी शेरगिल की जोड़ी और उनके बीच का कनेक्शयन 1975 की हिट फिल्म शोले की अमिताभ बच्चन और धर्मेद्र की जोड़ी की याद दिलाता है.

धूलिया के अकॉर्डिंग बुलेट राजा मारधाड़ से भरी कोई वायलेंट मूवी भर नहीं बल्की एक आइडियलॉजी पर बेस्ड है. उनका मानना है की उनकी फिल्म उन हीरोज की याद दिलाती है, जैसे सेवंटीज में अमिताभ और धर्मेद्र हुआ करते थे. धुलिया ये फिल्म बना कर काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इस टाइप की फिल्म उन्होंने पहले नहीं बनाई है.

नेशनल अवॉर्ड विनर धूलिया मानते हैं कि उनकी फिल्म उत्तर प्रदेश के बैकग्राउंड पर बनी माफिया ग्रूप्स की स्टोरी है जो काफी हद तक रियल है फिल्म में हर सांग उसको कामप्लीमेंट करने के लिए है. फिल्म में यूथ पावर और पॉलिटिक्स से जुड़े सीरियस इश्यूज की बात की गयी है. बुलेट राजा 29 नवंबर को रिलीज हो रही है. अमेरिका में फिल्मी 28 नवंबर को ही रिलीज हो जाएगी.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk