- आश्वासन के बाद हुए शांत कारोबारी

- मुकुंदी देवी धर्मशाला में धरना देंगे आज

Meerut: सोमवार को एनएच 58 जाम करने के बाद मंगलवार को सर्राफा कारोबारियों ने बीजेपी नेताओं के घर डेरा डाल दिया। बीजेपी नेताओं के घर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद नेताओं के घर के बाहर धरना देकर बैठ गए। नेताओं के आश्वासन के बाद कारोबारी शांत हुए।

गुटों में बटा मूवमेंट

मंगलवार को एक बार फिर सर्राफा कारोबारियों का संगठन दो फाड़ होता दिखाई दिया। बुलियन एसोसिएशन ने स्थानीय सांसद राजेंद्र अग्रवाल के घर धरना दिया तो सर्राफा व्यापार एसोसिएशन ने विनित अग्रवाल शारदा के घर का घेराव किया।

आश्वासन पर हुए शांत

सुबह 11 बजते ही बुलियन एसोसिएशन के पदाधिकारी सैंकड़ों कारोबारियों सहित सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के घर पहुंचे। घर के अंदर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सांसद के न आने पर वहीं धरना देकर बैठ गए। हालांकि बाद में सांसद ने राष्ट्रीय नेताओं से बात कर मामले सुलझाने का आश्वासन दिया। जिस पर कारोबारी शांत हुए।

मंगलवार को बीजेपी नेताओं के घर धरना दिया गया। उन्होंने की सर्राफा कारोबारियों की बात केंद्र तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। बुधवार को मुकुंदी देवी धर्मशाला में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

-सर्वेश कुमार सर्राफ, महामंत्री बुलियन एसोसिएशन मेरठ

काले कानून के खिलाफ हड़ताल जारी रहेगी। बुधवार को मूवमेंट और तेज होगा।

-दिनेश रस्तोगी, महामंत्री सर्राफा व्यापार एसोसिएशन मेरठ