जहां कई पुराने सितारों के पास बड़े बड़े बंगले हैं वहीं नए सितारे प्रॉपर्टी की क़ीमतों में बेतहाशा इज़ाफ़ा होने और ज़मीन की कमी की वजह से बंगले की चाह रखने के बावजूद फ़्लैट्स में रहने को मजबूर हैं.

दिलीप कुमार, धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान और संजय दत्त जैसे अभिनेताओं के पास मुंबई में अच्छी ख़ासी प्रॉपर्टी है.

दिलीप कुमार का बंगला

जहां रहते हैं बॉलीवुड के सितारे

ट्रेजेडी किंग  दिलीप कुमार के बंगले का नाम है, 'दिलीप कुमार एंड सायरा हाउस'. ये आलीशान बंगला, बांद्रा के पाली हिल स्थित नर्गिस रोड पर है.

इस बंगले में दिलीप कुमार 1953 में शिफ़्ट हुए थे. इस विशाल घर में उनका ऑफ़िस भी है और दूर दराज से मिलने आए उनके मेहमानों के लिए विशाल अतिथि गृह भी है.

दिलीप और सायरा बड़े त्यौहार और  बाकी जश्न इसी बंगले में मनाते हैं. रियल एस्टेट विशेषज्ञ पंकज कपूर के मुताबिक़ जिस जगह पर दिलीप कुमार का घर है वहां पर प्रॉपर्टी के रेट 40 हज़ार रुपए से लेकर 65 हज़ार रुपए प्रति वर्ग फ़ुट चल रहे हैं.

आमिर ख़ान का घर

जहां रहते हैं बॉलीवुड के सितारे

'मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट' कहे जाने वाले  आमिर ख़ान बंगले में ना रहकर पाली हिल स्थित बेला विस्टा अपार्टमेंट में रहते हैं. ये बिल्डिंग भी बांद्रा इलाके में स्थित है. इस घर में आमिर अपनी मां, पत्नी किरण राव और बच्चे आज़ाद के साथ रहते हैं.

इसके अलावा आमिर ने हाल ही में बांद्रा के कार्टर रोड इलाके में एक नई बिल्डिंग तैयार करवाई है जिसमें उनका दफ़्तर भी होगा. फ़िलहाल इसमें काम चल रहा है.

बांद्रा इलाके में ही आमिर के पास एक और फ़्लैट है जहां उनका ऑफ़िस है.

संजय दत्त का घर

जहां रहते हैं बॉलीवुड के सितारे

बॉलीवुड के 'मुन्नाभाई' यानी संजय दत्त का घर भी बांद्रा के पाली हिल इलाके में है. संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का पहले इसी जगह पर एक आलीशान बंगला था जिसे अब एक बिल्डिंग में तब्दील कर दिया गया है.

इसके ऊपरी माले में  संजय दत्त ख़ुद रहते हैं और बाकी फ़्लोर को उन्होंने किराए पर दे रखा है.

विशेषज्ञों के मुताबिक़ बॉलीवुड में बीते कुछ सालों में अपने बंगले को एक बहुमंजिला इमारत में बदलने का चलन तेज़ी से बढ़ा है.

इसे निवेश के हिसाब से अच्छा क़दम माना जाता है. संजय दत्त और आमिर ख़ान जिस इलाके में रहते हैं वहां प्रॉपर्टी के दाम 25 से 30 हज़ार रुपए प्रति वर्ग फ़ुट तक हैं.

जहां रहते हैं बॉलीवुड के सितारे

ऋषि कपूर का बंगला 'कृष्णाराज'

युवा अभिनेता  रणबीर कपूर, अपने पिता ऋषि कपूर और मां नीतू सिंह कपूर के साथ पाली हिल स्थित कृष्णाराज बंगले में रहते हैं.

विशेषज्ञों के मुताबिक़ इस जगह प्रॉपर्टी की क़ीमत 40 से 65 हज़ार रुपए प्रति वर्ग फ़ुट तक है.

शाहरुख़ का 'मन्नत'

जहां रहते हैं बॉलीवुड के सितारे

बॉलीवुड के 'बादशाह' यानी  शाहरुख़ ख़ान का बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाक़े में आलीशान बंगला है जिसका नाम है 'मन्नत'.

उन्होंने साल 2001 में ये बंगला ख़रीदा. बंगले के पीछे उन्होंने छह फ़्लोर की इमारत बनवाई, जहां उनका दफ़्तर है.

शाहरुख़ के आलीशान घर में एक थिएटर है, पार्टी हॉल है, जिम है और एक लाइब्रेरी के साथ एक अतिथि गृह भी है.

समुद्र तट के ठीक किनारे स्थित होने की वजह से इस जगह की क़ीमत 50 से 60 हज़ार रुपए प्रति वर्ग फ़ुट तक है.

सलमान ख़ान का घर

जहां रहते हैं बॉलीवुड के सितारे

शाहरुख़ के बंगले के पास ही  सलमान ख़ान गैलेक्टी अपार्टमेंट में रहते हैं. सलमान के माता-पिता इस इमारत के पहले फ़्लोर में रहते हैं.

फ़िलहाल सलमान बेहद छोटे फ़्लैट में रहते हैं. उनका एक बेडरूम, किचन और एक हॉल वाला घर है. साथ ही एक छोटा सा जिम भी है.

इसके अलावा सलमान ख़ान के पास मुंबई के पनवेल इलाके में एक 50 एकड़ का विशाल फ़ॉर्म हाउस भी है, जहां जिम, पार्क और स्वीमिंग पूल की सुविधा है.

यहां सलमान अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आते हैं.

जहां रहते हैं बॉलीवुड के सितारे

हिंदी फ़िल्मों के पहले सुपरस्टार कहलाने वाले दिवंगत राजेश खन्ना का आलीशान बंगला 'आशीर्वाद' बांद्रा के कार्टर रोड इलाके में है जिसकी देखभाल अब उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया करती हैं.

ये बंगला बहुत बड़ा है और ठीक समुद्र तट के किनारे पर है. विशेषज्ञों के मुताबिक़ इस जगह का रेट फ़िलहाल 60 से 80 हज़ार रुपए प्रति वर्ग फ़ुट चल रहा है.

बिग बी के तीन बंगले

जहां रहते हैं बॉलीवुड के सितारे

बॉलीवुड के शहंशाह  अमिताभ बच्चन के मुंबई के जुहू इलाके में तीन विशाल बंगले हैं, जिनके नाम हैं प्रतीक्षा, जलसा और जनक.

जलसा में अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ रहते हैं, कभी-कभी उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या, प्रतीक्षा में रहते हैं.

जनक में अमिताभ बच्चन का दफ़्तर है. यहां वो मीडिया से मुख़ातिब होते हैं. जनक में एक जिम भी है. 70 के दशक के अँत में अमिताभ बच्चन, प्रतीक्षा में शिफ़्ट हुए थे. उसके बाद उन्होंने जलसा ख़रीदा और आख़िर में जनक.

जहां रहते हैं बॉलीवुड के सितारे

अमिताभ बच्चन का दफ़्तर जनक

ऋतिक रोशन एक बहुमंजिला इमारत में रहते हैं जिसका आठवां, नवां और दसवां फ़्लोर उनके पास है.

इस जगह पर ज़मीन की क़ीमत 14 से 20 हज़ार रुपए प्रति वर्ग फ़ुट चल रही है.

प्रॉपर्टी के जानकारों के मुताबिक़ जिस इमारत में कोई फ़िल्म स्टार रहता है वहां के फ़्लैट्स के दाम बढ़ जाते हैं क्योंकि लोग नामी गिरामी हस्तियों का पड़ोसी बनना पसंद करते हैं.

कई अभिनेता निजता की वजह से बंगले में रहना चाहते हैं लेकिन ज़मीन की क़मी और क़ीमतों में बेतहाशा वृद्धि की वजह से उन्हें फ़्लैट्स में रहना पड़ता है.

International News inextlive from World News Desk