- 60 हजार कैश और 200 ग्राम सोना ले गए चोर

- पति जयपुर और पत्नी बच्चों के साथ गईं थी एटा

Firozabad: लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार के बंद घर से चोर लाखों रुपये के आभूषण और कैश ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही चोरों की तलाश को जाल बिछा दिया है। थाना दक्षिण क्षेत्र अंतर्गत बड़ी छपैटी में राजीव जैन अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह लोनिवि प्रांतीय खंड में ठेकेदारी करते हैं। करीब चार दिन पूर्व मकान में ताला लगाकर राजीव जैन जयपुर गए हुए थे और उनकी पत्नी एटा। बताते हैं पत्नी शनिवार रात करीब 10.30 बजे अपने मकान पर पहुंची। घर के कमरों के ताले टूटे और सामान बिखरा पड़ा देख वह सन्न रह गईं। पति को घटना से अवगत कराया तो पति भी आ गए। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी तो थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की। तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राजीव जैन ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि चोर उनके घर से 60 हजार रुपये और 200 ग्राम सोना ले गए हैं। इधर, बड़ी चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। सुबह से ही ठेकेदार के घर परिचितों का जमावड़ा लगा रहा। हर कोई चोरी की घटना से हतप्रभ है। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया चोरों की सुरागरशी को जाल बिछा दिया गया है।