कर्मचारी बोले, कबाड़ जलाया गया, अभ्यर्थी बोले कापियां थीं

ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक पदों पर लिखित परीक्षा परिणाम के बाद चल रहे विवाद के बीच शनिवार को परीक्षा नियामक में कापियों को जलाने का मामला सामने आ गया। लिखित परीक्षा की कापियों की स्कैन प्रति लेने पहुंचे अभ्यर्थियों ने जब नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अंदर कागजों को जलता देखा तो हैरान रह गए। अभ्यर्थियों ने कागजों के ढेर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक ज्यादातर कागज जलकर राख बन चुके थे। अभ्यर्थियों का आरोप था कि जानबूझकर कापियों में आग लगायी गयी है ताकि फर्जीवाड़े के साक्ष्य मिटाये जा सकें।

वायरल हो गया वीडियो

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय परिसर में कागजों के ढेर में लगी आग को देखकर कुछ अभ्यर्थियों ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस पर अभ्यर्थियों और कर्मचारियों में बहस भी हुई। लिखित परीक्षा की स्कैन कापियों को लेने पहुंचे अभ्यर्थियों में से कुछ की कापियां नहीं मिली तो अभ्यर्थी कापियों को जलाने का आरोप लगाने लगे। इसके बाद देखते ही देखते कागजों को जलाने का वीडियो वायरल हो गया।