- अधिकारियों को दिए प्लांट से तेल के सेंपल लेकर जांच करवाने के निर्देश

बरेली : शहर से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण को लगे प्लांट को देखने के लिए ट्यूजडे को नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन बाकरगंज पहुंचे. उन्होंने प्लांट हेड से कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया पूछी. प्रोजेक्ट डायरेक्टर से फोन पर बात की. नगर आयुक्त ने अधिकारियों से प्लांट पर निकले तेल का सैंपल लेकर जांच कराने को कहा. उन्होंने कूड़े पर लग रही आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड बुलवाई और वहां के स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना.

कूड़े की निगरानी करेगी टीम

बाकरगंज खड पहुंचते ही नगर आयुक्त को कूड़े के ढेर पर आग व धुंआ उठता दिखाई दिया. उन्होंने तुरंत दमकल विभाग के अफसरों को फोन कर आग बुझाने को कहा. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग बुझानी शुरू कर दी. उन्होंने जहां आग लग रही थी, वहां कूड़ा फेंकने को मना कर दिया. पानी की व्यवस्था करने व कूड़ा बीनने वालों को आग लगाने से रोकने को तीन कर्मचारी तैनात करने का भी लोगों को आश्वासन दिया. वहां से निकलकर नगर आयुक्त समाज सेवा मंच के नदीम शमसी समेत स्थानीय लोगों से मिले. लोगों ने धुंए से होने वाली परेशानी बताई. नगर आयुक्त ने उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया. इस दौरान अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति कुमार सिंह भी मौजूद रहे.