- ताजनगरी की जर्जर रोड रो रही रोना

- हाइवे से लेकर अंदर सिटी तक की रोड की स्थिति है बद से बदतर

- चुनावी मुद्दों में सब शामिल लेकिन क्या ये मुद्दे होंगे पूरे

AGRA। सारा देश इस समय लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा है ऐसे में आगरा भले कैसे इससे अछूता रह सकता है। वोट डलने में मात्र अब क्फ् दिन शेष रह गए हैं, प्रत्याशी घर-घर जाकर अलग-अलग मुद्दों पर बात करके वोट मांग रहे हैं। प्रत्याशी सुबह से ही अपने गली मोहल्लों में जाकर वोटरों के दरवाजों पर खाक छान रहे हैं। लेकिन इस बार सिटी की जनता चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों से अपने मुद्दों पर बात करना चाहती है, जिसमें रोड की समस्या बहुत प्रबल है।

हाइवे भी हो गया खतरनाक

जिस हाइवे से हर रोज वीवीआईपी लोग निकलते हैं आज वह ही विकास कार्यो से अछूता हो गया है, भले ही लोगों से रोड टैक्स वसूल किया जाता है लेकिन उस रोड टैक्स का यूज कहां किया जाता है यह तो आला अधिकारी ही जानें लेकिन इस ओर अब प्रत्याशियों को भी सोचना होगा।

वाहनों से दम तोड़ रहीं सिटी की रोड

सिटी की रोड्स की हालत बद से बदतर हैं, सिटी की रोड पर बढ़ते वाहनों के दबाव के कारण रोड दम तोड़ती नजर आ रही हैं, जगह-जगह गहरे-गहरे गढ्डे हो गए हैं, जिस रोड को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा भूख हड़ताल की गई उसके बाद भी उस रोड की स्थिति अभी तक नहीं सुधर सकी है।

चुनावी फंडे से हो रहा काम

सोचने की बात तो यह है कि जो प्रत्याशी जीतने से पहले बिजली, रोड व पानी की बात करके वोट हासिल कर लेते हैं लेकिन जीतने के बाद वह दूर-दूर तक दिखाई नहीं देते और पब्लिक अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो जाती है। चुनाव का लाभ लेने के लिए चंद दिनों पूर्व ही सिटी की कई रोड पर काम भी शुरू करवा दिए गए हैं ताकि सत्ता पक्ष के प्रत्याशी को उसका बेनीफिट मिल सके।

'आगरा व‌र्ल्ड हेरिटेज बनाने का प्रयास करूंगा, सिटी में सुव्यवस्थित डेवलपमेंट, भरपूर पानी, एअरफोर्स, हाईकोर्ट बैंच, आईटी पार्क, स्टेडियम, यातायात व्यवस्था के लिए काम व टूरिज्म की प्राथमिकता मोदी जी स्वयं बता चुके हैं। इन सभी कामों को मोदी के पीएम बनने व मेरे जीतने के बाद जरूर पूरे होंगे.'

प्रो। रामशंकर कठेरिया, प्रत्याशी बीजेपी

'आगरा का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का काम किया जाएगा, साथ ही सिटी में बिजली, पानी, खराब रोड को दुरुस्त कराया जाएगा। इतना ही नहीं टूरिस्ट के क्षेत्र में सिटी को वाई फाई सिटी घोषित करने का प्रयास करते हुए विवि को चार कैंपस में डिवाइड करने की लड़ाई लड़ी जाएगी ताकि स्टूडेंट्स को परेशानियों का सामना न करना पड़े। महिला सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स व ग‌र्ल्स कॉलेज के सामने व प्रत्येक चौराहा पर महिला सुरक्षा कर्मियों की तादाद भी बढ़ाने का काम किया जाएगा.'

रवीन्द्र कुमार, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी

'मैं जीतने के बाद सिटी में व्याप्त समस्याओं का समाधान कराने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा व आईआईटी के क्षेत्र में विस्तार करने का प्रयास करूंगा.'

नारायन सिंह सुमन, बसपा प्रत्याशी

'सिटी में सबसे बड़ी किल्लत इस समय पानी और सड़क की है, जिसे चुनाव जीतने के बाद ही दूर करने के प्रयास किए जाएंगे, आगे भविष्य में स्टूडेंट्स के लिए बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उन्हें आसानी से लोन मिल सके, इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे.'

महाराज सिंह धनगर, सपा प्रत्याशी

'सिटी का संपूर्ण विकास की मेरा मुद्दा है, जिसे पूरा करने के लिए मैं भरसक प्रयास करूंगा, मेरी कोशिश रहेगी कि लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के चक्कर न लगाने पडे़ं.'

उपेन्द्र सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी