- एक ही गांव और एक परिवार के आठ सदस्यों समेत नौ लोगों का हरिद्वार में हुआ अंतिम संस्कार

- कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, सतपाल महाराज और पूर्व सीएम हरीश रावत ने परिजनों को बंधाया ढांढस

HARIDWAR: पौड़ी जिले के बस हादसे में एक ही गांव और एक परिवार के आठ सदस्यों समेत नौ लोगों का हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, सतपाल महाराज और पूर्व सीएम हरीश रावत ने यहां पहुंचकर मृतकों के परिजनों को श्मशान घाट पर शोक सांत्वना दी।

खड़खड़ी शमशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार

रविवार को पौड़ी जिले के बमणसैंण-धुमाकोट संपर्क मार्ग पर बस सड़क हादसे में 48 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक के मैरा गांव के एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई थी। इन सभी मृतकों समेत नौ शवों को परिजन सोमवार को हरिद्वार गंगा किनारे स्थित खड़खड़ी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचे। सभी शवों को मृतकों के परिजनों की ओर से मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, सतपाल महाराज और पूर्व सीएम हरीश रावत ने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। कहा कि वह और सरकार उनके साथ है, मृतकों के परिजनों को जो भी जरूरत होगी मदद की जाएगी। दाह संस्कार के दौरान एसडीएम मनीष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार चित्रकुमार त्यागी के साथ प्रशासनिक टीम और मैरा गांव के ग्राम प्रधान बलबीर लाल सिंह मौजूद रहे। मृतकों के परिजनों में चंदन सिंह, नंदन सिंह, सोहनलाल, महेंद्र कंडारी आदि मौजूद रहे।

इनका हुआ अंतिम संस्कार

1-प्रहलाद सिंह बिष्ट पुत्र उमेश सिंह

2-यशपाल सिंह बिष्ट पुत्र सनातन सिंह

3-अर्जुन सिंह पुत्र प्रेम सिंह

4-सरिता देवी पत्नी नंदन सिंह

5-दीपिका पुत्री नंदन सिंह

6-देवेंद्र सिंह पुत्र चंदन सिंह

7-लक्षिता पुत्री देवेंद्र

8-सुमित बिष्ट पुत्र यशपाल

9-गोपालचंद पुत्र सोहनलाल