-चीख पुकार सुन खेतों पर काम कर रहे लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला

-अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जताई नाराजगी, खुद बच्चों का इलाज कराया

BAREILLY :

शीशगढ़ के पास मलशाखेड़ा रोड पर एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर फ्राइडे सुबह आठ बजे पलट गई। जिससे बच्चे और स्कूल की टीचर भी घायल हो गई। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने दूसरी बस भेज सभी घायलों को हॉस्पिटल भेजने की जगह स्कूल बुलवा लिया। परिजनों ने सूचना मिलते ही स्कूल पहुंचे और विरोध जताया जिसके बाद अपने बच्चों को दवा दिलाने के लिए ले गए।

आधा दर्जन बच्चे घायल

रामपुर की तरफ से काजियापुर, हरसुनगला, गधईया आदि जगहों से बीस बच्चों व दो टीचरों को लेकर सुबह आ रही स्कूल आ रही थी। बस को ड्राइवर रामकिशोर चला रहा था। बताया जाता है कि बस के बोनट पर बच्चों के बैग रखे थे, जैसे ही बस गधईया रोड से गुजरी तो मलशाखेड़ा के पास बोनट पर रखा बैग उछल कर ड्राइवर के पैरों में जा गिर गया। ड्राइवर ने उसे चलती बस में उठाने का प्रयास किया तभी सामने मोड़ आ गई। जिससे बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। बच्चों की चीख पुकार सुन आसपास खेतों में मौजूद किसान व ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला। इतने में बस चालक ग्रामीणों के विरोध को देख भाग गया। हादसे में टीचर मधु व मीरा के साथ छात्र आदित्य अयान, दक्ष, आयुषी, मयंक, शेखर आदि घायल हो गए। स्कूल प्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि हादसा उनकी स्कूल बस से हुआ है।