और हो गई टक्कर

शुक्रवार सुबह 6:45 बजे एनएच-58 हाईवे स्थित दादरी पुलिस चौकी के सामने राजगढ़ राजस्थान से मार्बल पाउडर लेकर रुड़की जा रहा ट्रक (आरजे 05 जीए 4531) रुढ़की ओर जा रहा था। जैसे बस चौकी के पास पहुंची तो देखा कि आगे एक सवारी को उठा रही है। ट्रक ने साइड से ओवरटेक करते हुए कट लिया और सामने से खतौली से मेरठ आ रही अनुबंधित रोडवेज बस (यूपी 12 टी 8210) से टकरा गया। ट्रक बस को चीरता हुआ पलट गया।

तीन की मौत, 30 घायल

बस सवार 55 यात्रियों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 गंभीर घायल हो गए। मृतकों की शिनाख्त खतौली निवासी शिक्षिका वीनस पॉल (40) पत्नी रमेशचंद्र और खतौली के ही निवासी और डीएमए (मोदीपुरम) में 12वीं के छात्र यश जैन (16) पुत्र अरुण जैन के रूप में हुई। इनके अलावा तीसरा शव मवाना थाने के मुबारिकपुर निवासी प्रमोद (25) पुत्र धर्मवीर का है।

पहुंचे अधिकारी

दुर्घटना की सूचना चौकी पुलिस ने कंट्रोल रूम, टोल एंबुलेंस व समाजवादी स्वास्थ्य सेवा 108 को दे दी। दादरी के ग्रामीण व चौकी पर तैनात सिपाही तत्काल मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस व ग्रामीणों ने शामली की ओर से आ रही एंबुलेंस व निजी कारों से घायलों को मोदीपुरम नर्सिंग होम भेजा, वहीं आधे घंटे बाद टोल एंबुलेंस से गंभीर घायलों को मोदीपुरम स्थित नर्सिंग होमों में भर्ती कराया। मोदीपुरम के अस्पतालों से छह गंभीर घायलों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों व आलाधिकारियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाकर यातायात सुचारु कराया।

'खतौली डिपो के प्रभारी रामपाल सिंह ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.'

- डीपी सिंह, इंस्पेक्टर, दौराला