- शुक्रवार की रात आठ बजे लगी आग, मची अफरा-तफरी

- पटना टू रक्सौल वाया मोतिहारी जाने वाली बैद्यनाथ बस ट्रेवल्स में लगी आग

PATNA : शुक्रवार की रात आठ बजे के करीब गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस डिपो में खड़ी बस में लगी आग की वजह से पूरे डिपो में अफरा-तफरी मच गई। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती, तब तक बस का पूरा केबिन जलकर राख हो गया। वहीं पीछे की सीट भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस दौरान डिपो में खड़ी अन्य जगहों की बस को भी निकालने की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही थी। पटना टू रक्सौल वाया मोतिहारी जाने वाली बैद्यनाथ बस ट्रेवल्स के ड्राइवर रमेश सिंह ने बताया कि वो गाड़ी लगाकर जैसे ही गाड़ी के पीछे पहुंचा तो देखा कि आग लगी है। जब तक सामने पहुंचा तब तक आग ने पूरी तरह से केबिन को अपनी चपेट में ले लिया था।

शॉट सर्किट से उठी आग

शॉट सर्किट से उठी आग की वजह से पूरा का पूरा जल कर राख हो गया है। आसपास के लोगों ने बताया कि आग इंजन के पास से शॉट सर्किट होने से लगी है। अचानक उठी आग को जब तक आसपास के लोग समझ पाते तब तक वो बस के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया था। प्रत्यक्षदर्शी राजीव कुमार ने बताया कि उस समय डिपो के अंदर भी कई सारे पैसेंजर और बस लगी थी, लेकिन जैसे-तैसे लोगों ने आग पर काबू पाया गया वरना बड़ी घटना घट सकती थी। जानकारी हो कि बांकीपुर बस डिपो से लगभग पांच सौ गाड़ी आती और जाती है। यहां किसी तरह की सिक्योरिटी और लाइफ सेविंग का अरेंजमेंट नहीं है।