GORAKHPUR: गुलरिहा के सरैया बाजार के पास कार सवार मनबढ़ों ने प्राइवेट बस के परिचालक और खलासी को मारपीट कर घायल कर दिया। परिचालक ने पास रखे 45 सौ रुपया भी लूटने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ के बाद मनबढ़ों की तलाश शुरू कर दी। पासवान ट्रैवेल्स की प्राइवेट बस गुरुवार की दोपहर में गोरखपुर से सवारी लेकर महराजगंज जा रही थी। राप्तीनगर चौराहे पर स्कूटी सवार एक व्यक्ति से ओवरटेक करने को लेकर खलासी और परिचालक से नोकझोंक हो गई। खलासी और परिचालक ने उस व्यक्ति से अभद्र व्यवहार कर दिया।

पूर्व विधायक की थी बस

इसके बाद चालक बस लेकर महराजगंज की तरफ चल दिया। वह अभी गुलरिहा के सरैया बाजार के पास पहुंचा था कि एक सफेद रंग की लग्जरी कार ओवरटेक कर बस के आगे खड़ा कर दिया। बस के रुकने के बाद कार में सवार चार-पांच की संख्या में युवक उतर कर खलासी राम आशीष की पिटाई करने लगे। खलासी को बचाने पहुंचे परिचालक गणेश पासवान और चालक को भी मारने-पीटने लगे। आरोप है कि वह जाते समय परिचालक के पास किराए का वसूली रकम करीब 45 सौ रुपए लेकर फरार हो गए। मनबढ़ों के जाने के बाद परिचालक ने 100 नंबर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। मनबढ़ों के हमले में खलासी रामआशीष का सिर पर गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों के अनुसार बस एक पूर्व विधायक की है।