RANCHI: फेस्टिव सीजन हो तो भला अपने घर कौन नहीं जाना चाहता। लेकिन, इसका फायदा उठाकर बस संचालकों ने जमकर मनमानी की। होली के दिन से लेकर शनिवार को घर से वापसी तक संचालकों ने पैसेंजर्स से मनमाना किराया वसूला। जब कुछ पैसेंजर्स ने इसका विरोध किया तो उसे उतर जाने की धमकी भी कंडक्टर ने दे डाली। बताते चलें कि बस ओनर्स एसोसिएशन ने बसों के किराए में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था। इसके बाद परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने ऐसा करने वाले बसों की परमिट रद करने की बात कही थीं।

50 रुपए ज्यादा वसूला किराया

रांची से कोडरमा जाने वाली जेनरल बस का किराया 150 रुपए है। वहीं एसी बस में इतनी ही दूरी के लिए 200 रुपए चार्ज है। लेकिन वस संचालकों की मनमानी के कारण जेनरल बसों के किराया ही 200 रुपए कर दिया गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बस संचालकों की मनमानी पर आदेश का भी कोई असर नहीं हुआ।