-एसएसपी बोले कि हर हाल में होगी गिरफ्तारी, चौकी इंचार्ज को दिया गया कारण बताओ नोटिस

<-एसएसपी बोले कि हर हाल में होगी गिरफ्तारी, चौकी इंचार्ज को दिया गया कारण बताओ नोटिस

BAREILLY: BAREILLY: सुभाषनगर थाना अंतर्गत स्टेशन रोड चौकी से चंद कदम की दूरी पर महिला का मोबाइल लूटने वाले शराब कारोबारी के बेटे चिन्मय तलवार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एसपीओ की राय लेगी। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने विवेचक एसएसआई बलवीर सिंह को गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त सबूत जुटाने के आदेश दिए हैं। एसएसपी का कहना है कि चिन्मय के बारे में आसपास के लोगों से भी पता किया गया है, जिसमें उसका रिकार्ड सही नहीं पाया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी हर हाल में की जाएगी। वहीं इस मामले में एसएचओ आरएन चौधरी और चौकी इंचार्ज अनुज चौधरी को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। पुलिसकर्मियों की लापरवाही की जांच चल रही है और जांच रिपोर्ट के बाद एक्शन भी ि1लया जाएगा।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थी वारदात

बता दें कि ख्9 अगस्त को महिला बैंक कर्मी का स्टेशन रोड चौकी के पास स्कूटी सवार ने मोबाइल लूट लिया था। लूट की वारदात पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद पब्लिक ने फुटेज के आधार पर युवक को पहचान लिया था और दूसरे दिन पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में खेल कर न तो एफआईआर दर्ज की थी और न ही आरोपी को गिरफ्तार किया था। शराब कारोबारी का बेटा होने के चलते पुलिस ने दबाव में चिन्मय को छोड़ दिया था। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद एसएचओ आरएन चौधरी ने फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज करायी थी। एसएसपी का कहना है कि फुटेज में लूट की वारदात दिख रही है। आरोपी को कोई संदेह का लाभ न मिले। इसके लिए एसपीओ की राय ली जा रही है।