स्लग: सोमवार की रात सुंडिल में गोली मारकर शंकर का किया था मर्डर

- पंडरा ओपी एरिया के लक्ष्मीनगर में रहता है सत्येंद्र सिंह, पुलिस को मिला फरार

RANCHI(27 Jan): रातू थाना क्षेत्र के सुंडिल में जमीन कारोबारी 35 वर्षीय शंकर कांशी हत्याकांड में पुलिस को सत्येंद्र सिंह की तलाश है। सत्येंद्र सिंह पंडरा ओपी एरिया के लक्ष्मीनगर में रहता है। उसकी गिरफ्तारी के लिए रातू थाना पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी भी की, लेकिन वह फरार मिला। इस बाबत शंकर कांशी के परिजनों की ओर से हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें चार-पांच लोगों के नाम बताए गए हैं। पुलिस उसी आधार पर छापेमारी कर रही है। गौरतलब हो कि सोमवार की रात जब शंकर अपनी स्कूटी पर सवार होकर रवि स्टील चौक से घर लौट रहा था। भाई भरत कांशी ने रातू थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और हत्यारे की तलाश में जुट गई।

घर से 1000 फीट दूरी पर मर्डर

शंकर कांशी जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे। सुंडिल के आसपास ही जमीन का काम किया करते थे। मृतक शंकर कांशी को एक पुत्र और एक पुत्री है। वह प्रतिदिन की भांति सोमवार की शाम लगभग छह बजे घूमने के लिए रवि स्टील चौक गए हुए थे। लगभग साढ़े सात बजे अपने बगल के ही तीन लोगों के साथ रवि स्टील चौक से घर के लिए निकल गए। इसी दौरान उन्होंने अपने साथ आ रहे दो लोगों को बढ़ने को बोल दिया और खुद बच्चों के लिए दुकान में सामान खरीदने लगे। सामान खरीदकर घर के लिए निकले ही थे। इसी बीच घर पहुंचने से लगभग एक हजार फीट की दूरी में उक्त घटना घटी।