स्टिंग ऑपरेशन में खुला राज
एक हिंदी अखबार द्वारा किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन में अफसोस नाक जानकारी मिली है। ये स्टिंग बिहार में मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारियों के ऊपर किया गया। इन सफाई कर्मियों ने लावारिस लाशों को, जिनका अंतिम संस्कार नहीं हुआ था बेचने का अवैध धंधा शुरू कर दिया है। ये सफाई कर्मी लावारिस लाशों के ऊपर से मास मज्जा हटा कर साफ करके बेच रहे हैं।

मेडिकल छात्रों को परीक्षा में पड़ती है आवश्यकता
दरसल मेडिकल छात्रों को पांच साल के कोर्स में हृयूमन एटानॉमी के दो पेपर देने होते हैं। जिसके लिए उन्हें मानव कंकालों की जरूरत पड़ती है। इसके लिए उन्हें बाजार से आर्टिफीशियल मानव कंकाल खरीदने होते हैं। इन कृत्रिम कंकालों की कीमत 15,000 से लेकर 50,000 के बीच होती है। अब ये सफाई कर्मी उन्हें महज 8000 रुपए में असली कंकाल उपलब्ध करा रहे हैं।

कंकालों को तैयार करने का वीडियो भी आया सामने
ये सफाई कर्मी किस तरह से लावारिस शवों को साफ करके बेचने के लिए तैयार करते हैं, इस पूरी प्रक्रिया का एक विभत्स वीडियो भी सामने आया है। इसमें ग्राफिक्स के जरिए दिखाया गया है कि कैसे वे पहले शरीर पर से मांस अलग करने के बाद कंकाल को उबालते हैं और फिर सूख जाने के बाद बॉक्स में रख कर बेचने के लिए तैयार कर देते हैं।

मामले की होगी जांच
हालाकि मीडिया में इस पूरे धंधे का खुलासा होने के बाद अब लोग इस पर कोई टिप्पणी करने से कन्नी काट रहे हैं और ऐसे किसी भी रैकेट की जानकारी के बारे में अनजान बन रहे हैं। इसके बावजूद मीडिया स्टिंग में भंडा फोड़ होने के चलते उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से पूरे मामले की कड़ी जांच के आदेश देने की बात कही है।    

 

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk