व्यापारियों की सुरक्षा को गठित हो व्यापारी सुरक्षा सेल- डॉ। सुमंत

मथुरा राष्ट्रीय अधिवेशन में व्यापारियों की समस्याओं पर होगा मंथन

विभिन्न समस्याओं को लेकर भारत सरकार को दिया जाएगा ज्ञापन

फीरोजाबाद: अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ। सुमंत गुप्ता का कहना है उत्तर प्रदेश में अपराध चरम पर हैं। व्यापारियों पर भी हमले हो रहे हैं जिससे व्यापारी दहशत में जी रहे हैं। उनकी घबराहट बढ़ती जा रही है। वहीं अपराधी भयमुक्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने व्यापारियों की सुरक्षा को व्यापारी सुरक्षा सेल गठित करने की मांग की। डॉ। गुप्ता बुधवार को लोहामंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में वार्ता कर रहे थे।

परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ। सुमंत गुप्ता ने कहा देश एवं प्रदेश के विकास में वैश्य-व्यापारी समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रताड़ना और उपेक्षा ने वैश्य समाज को कमजोर कर दिया है। समाज का बड़ा हिस्सा पिछड़े एवं अत्यंत पिछड़े वर्ग में जीवन यापन करने को मजबूर है। उन्होंने बताया सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक न्याय की ²ष्टि से वैश्य समाज के अधिकांश उपवर्गों की बड़ी आबादी पिछड़ी पंक्ति में जी रही है, इसलिए पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग की श्रेणी में है। उन्होंने बताया पांच अप्रैल को मथुरा अग्र वाटिका महाराजा अग्रसेन मार्ग मशानी बाईपास मार्ग पर परिषद राष्ट्रीय अधिवेशन, वैश्य स्वाभिमान सम्मेलन एवं शपथ समारोह का आयोजन होगा। इसमें व्यापारियों व समाज की समस्याओं पर विचार होगा। उन्होंने बताया आर्थिक आधार वैश्य समाज को पिछड़ों में शामिल कर आरक्षण देने, अग्रहरि अयोध्यावासी, ओमर, आंग्यार, कमलापुरी, केसरवानी, गुलहरे, पोरवाल, दोसर, माहौल, बरनवाल, सनमानीय, शिवहरे, सूरसेन, हरिद्वारी आदि वैश्य उपवर्ग को पिछड़ों में शामिल कर आरक्षण देने, आयकर छूट ढाई लाख से पांच लाख करने, व्यापारी सुरक्षा सेल गठित करने आदि विभिन्न मांगों को लेकर भारत सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा। वार्ता में प्रदेश सचिव सुभाष गुप्ता, जिलाध्यक्ष बीएस गुप्ता, डॉ। जीके अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, प्रो। उमाशंकर गुप्ता, सतीश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अमित गुप्ता, सोम प्रकाश गुप्ता, महेश पूरन, पंकज गुप्ता, रीतेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।