- 19 जुलाई को कानून व्यवस्था और 9 अगस्त को जीएसटी का विरोध करेंगे व्यापारी

>BAREILLY:

यूपी उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पंडित श्याम बिहारी मिश्रा सैटरडे को रोटरी भवन में हुए एक प्रोग्राम में कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था लचर हो गयी है। लूट, डकैती, दुष्कर्म की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, आयकर के नए कानून, नकद दो लाख लेनदेन की सीमा, नकद 15 लाख रखने की सीमा, मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट की अनिवार्यता आदि हैं। इस शोषण के खिलाफ 19 जुलाई को प्रदेश के सभी जिले व महानगर में दो घंटे का आंदोलन दिन में 11 बजे से एक बजे तक होगा। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सभी नगरों में समन्वय बैठक बुलाई जाएगी। नौ अगस्त को दिल्ली के सम्मेलन में ताकत दिखाएंगे। नौ अगस्त को व्यापारी दिवस इस बार तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में मनाया जा रहा है। छह हजार से अधिक व्यापारी शामिल होंगे।