RANCHI: जेवर व्यवसायी मनोज जायसवाल हत्याकांड का खुलासा पुलिस छठे दिन भी नहीं कर पाई। वहीं, मामले की तहकीकात कर रही लोअर बाजार को एक नया एंगल मिला है। मनोज जायसवाल के घर पुलिस पहले भी रेड कर चुकी है, उस वक्त एक लड़की की किडनैपिंग मामले में छापेमारी हुई थी। तब अरगोड़ा की अपहृत लड़की का मोबाइल लोकेशन मनोज जायसवाल के घर का मिला था। पुलिस ने उसके घर से तीन सिम और अपहृत लड़की का मोबाइल भी बरामद किया था। वहीं, पहले तो मनोज की बेटी ने सबकुछ छिपाने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने लड़की का पता बता दिया था। इसके बाद पुलिस ने मुंबई से लड़की को बरामद किया था। मनोज की बेटी और अपहृत लड़की में दोस्ती थी। गौरतलब हो कि फ्क् मार्च को एचबी रोड स्थित दुकान में मनोज पर गोली चली थी। इसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

सौतेले भाई पंकज से पूछताछ की तैयारी

लोअर बाजार पुलिस मनोज जायसवाल हत्याकांड में जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से जब्त रिवॉल्वर को फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया गया। वहीं, पुलिस ने दो एटीएम को बैंक में अनुरोध पत्र देकर बंद करा दिया है। पुलिस अनुसंधानकर्ता को औरंगाबाद ओबरा भी भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस को जांच में यह बात सामने आई है कि जमीन विवाद में भी मनोज की हत्या हो सकती है। इस मामले में पुलिस पंकज व उसके भाइयों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

इन बिंदुओं पर छानबीन

- ओबरा में सौतेले भाइयों के साथ जमीन विवाद

- दुकान मालिक के साथ दुकान खाली कराने को लेकर झंझट

- चोरी के गहने आदि खरीदने से संबंधित मामला

- कर्ज के तौर पर लिए गए पैसे

- किसी महिला से अवैध संबंध