-पुलिस और प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नगर निगम पर किया प्रदर्शन

-नगर आयुक्त कार्यालय का किया घेराव

> varanasi

ठेला व पटरी व्यवसायी बुधवार को सड़क पर उतर आये। प्रशासन और पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव भी किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उनको सड़क किनारे से खदेड़ा जा रहा है। इससे कई पटरी व्यवसायियों का परिवार परेशानियों से गुजरने लगा है। शहर में शांति से व्यवसाय कर पेट पालने वाले पटरी व्यवसायियों का पुलिस प्रशासन उत्पीड़न कर रहा है।

वेंडिंग जोन की मांग

ठेला-पटरी व्यवसायी समिति के सचिवअभिषेक निगम के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे ठेला-पटरी व्यवसायियों ने नगर निगम व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं के कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी जिला प्रशासन व पुलिस पटरी व्यवसायियों का उत्पीड़न कर रही है। कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि जब तक नगर में वेंडिंग जोन योजना आकार नहीं ले सके तब तक पटरी व्यवसायियों को परेशान न किया जाए। बताया कि समिति ने निर्णय लिया है कि प्रशासन यदि अपना रुख नहीं बदलता है तो पटरी व्यवसायी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन के दौरान राजेंद्र प्रसाद, नूर मोहम्मद, अस्पताली सोनकर, ऋषि नारायण, आशीष गुप्ता, फिरोज अहमद, बांकेलाल, रोशन अग्रहरि, मनोज गुप्ता, सत्यनारायण आदि शामिल थे।