बिजनेसमैन अजय शंकर तिवारी (35) को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। घटना पत्रकार नगर के द्वारिका पुरी के रोड नम्बर चार में हुई। अजय के घर के गेट के पास ही घात लगाये अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। आनन फानन में उन्हें पास के नर्सिंग होम में लाया गया। स्थिति वहीं खराब हो गयी थी मगर घर वालों का दिल नहीं माना तो राजेन्द्रनगर प्राइवेट अस्पताल ले गये जहां मृत घोषित कर दिया गया। पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया। अजय को एक गोली सीने में लगी है जबकि दो गोलियां पीठ में लगी हैं। पुलिस को घटनास्थल से नाइन एमएम पिस्टल के तीन खोखे और एक मिस्फायर गोली मिली है। अजय के पिता ललन तिवारी ने आपसी दुश्मनी की बात कही मगर किसी को नामजद नहीं किया है।

चाय बनाओ छोड़कर आते हैं

अजय ने सुबह सात बजे पत्नी सोनी से कहा कि चाय बनाओ और बेटा को स्कूल वैन पकड़वाने चल दिये। वैन पर बेटे को बैठाने के बाद वह घर की ओर लौटे। जैसे ही घर के पास पहुंचे बाइक पर सवार तीन लड़कों ने गोलियां दागी। बाइक चलाने वाले शख्स ने हेलमेट पहन रखा था। गोली मारने के बाद अपराधी द्वारिका पुरी रोड से बाइपास की ओर भाग निकले।

शक के दायरे में पूर्व पार्टनर

अजय की कंकड़बाग मेन रोड पर तिवारी बेचर के पास पाटलिपुत्रा आटोमोबाइल नाम की दुकान है। इसके अलावा बड़ी पहाड़ी पर भी आटो मोबाइल की दुकान है। अजय शंकर तिवारी के पास ही बिहार झारखण्ड के सर्वो इंजन आयल की डीलरशीप है। दो साल पहले तक अजय का कारोबार पार्टनरशिप में था। भूपेन्द्र कुमार उनके पार्टनर हैं और थोड़ी दूर पर उनकी भी दुकान है। इन दिनों दोनों के संबंध खराब हैं। पुलिस की मानें तो पूर्व पार्टनर से भी इस संबंध में पूछताछ होगी। मोबाइल का लोकेशन निकाला जायेगा। डीएसपी सदर अरशद जमा और पत्रकार नगर थानाध्यक्ष धीरेन्द्र पाण्डेय ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।

सब पता था हमलावरों को

हमलावर कौन थे उसकी तो जानकारी नहीं मिल पायी मगर जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया है उससे तो यही लगता है कि उन्हें सारी चीजों की जानकारी थी। हमला करने से पहले कई दिनों से रेकी की गयी होगी। जिस रोड में अजय का घर है वह रास्ता आगे जाकर बंद हो जाता है। अजय हर दिन बेटे को स्कूल छोडऩे सड़क तक आते हैं।